गोल्ड मेडलिस्ट विजेता पहलवान सुशील कुमार का आज है 37वां जन्मदिन
भारत के पहलवान और राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार को आज के समय में ऐसा कोई भी नहीं है जो जनता है. वहीं वह आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे है. सुशील कुमार मज़बूत इरादे और अपने पेशे की इबादत आपको ज़िंदगी में उस मुकाम पर पहुंचा देती है, जहां सभी आपका नाम अदब से लेते हैं और ऐसा ही मुकाम हासिल किया है पहलवान सुशील कुमार ने.
ऐसा सितारा जिस धरती पर जन्म लेता है, वो धरती ख़ुद को धन्य समझती है. हम धन्य हैं कि भारत का यह सुपूत भारत का नाम पूरे विश्व में रोशन कर रहा है. सुशील कुमार को उनके जन्मदिन न्यूज़ ट्रैक की ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं! वहीं भारत को ओलिंपिक्स में दो बार मेडल दिला चुके सुशील कुमार साधारण परिवार में जन्मे थे, लेकिन उन्होंने अपनी शख़्सियत को साधारण नहीं रहने दिया.
ओलिंपिक्स में अपने ब्रॉन्ज़ मेडल को सिल्वर में तब्दील करनेवाले सुशील आज वर्ल्ड रेसलिंग में जाना-माना नाम हैं. अर्जुन अवॉर्ड, राजीव गांधी खेल रत्न और पद्म श्री से सम्मानित सुशील अब अपनी एकेडमी के ज़रिए देश के लिए अच्छे पहलवानों को तराशने के काम में लगे हुए हैं.