दुनियाभर में जारी है कोरोना वायरस से संघर्ष, 60 लाख के पास पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। दुनिया में फिलहाल कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा 60 लाख के पास पहुंच गया है। जॉन्स हापकिंस यूनिवर्सिटी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में फिलहाल कोरोना वायरस के अब तक 59,11,320 मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना से मौत का आंकड़ा भी दुनियाभर में बढ़कर 3,64,369 तक जा पहुंचा है। हालांकि, 23,97,666 मरीज अब तक कोरोना वायरस से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

– अमेरिका में COVID-19 महामारी का केंद्र रहा न्यूयॉर्क सिटी, 8 जून को चरणबद्ध तरीके से फिर से खुलना शुरू हो जाएगा।न्यूयॉर्क सिटी के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने कहा कि लगभग 4,000,000 कर्मचारियों को काम पर वापस लाएगा। यहां अब तक 199,038 से अधिक कोरोना वायरस मामले सामने आ चुके हैं, वहीं करीब 20 हजार लोगों की मौत अब तक हो चुकी है।

– दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 39 नए मामले सामने आए हैं। दक्षिण कोरिया के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 11,441 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं 269 लोगों की मौत हो चुकी है।

– पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं फिर से शुरू कर दी गई हैं। पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, सरकार ने कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए कुछ प्रतिबंधों में ढील देने के बाद अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानोंको फिर से शुरू कर दिया है।

– ब्राजील में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। ब्राजील में अब तक कुल 4,65,166 मामले सामने आ चुके हैं। यहां अब तक 27,878 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं 1,77,604 मरीज ठीक हो चुके हैं।

– दक्षिण अफ्रीका में एक दिन में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं। दक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य मंत्री झाविले मखाइके ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के 1837 नए मामले सामने आए हैं। इसको मिलाकर यहां अब तक 29,240 मामले सामने आ चुके हैं। इस दौरान 34 और लोगों की मौत के बाद यहां आंकड़ा 611 तक पहुंच गया है।

– मिश्र में कोरोना वायरस के कारण 34 लोगों की मौत सामने आई है। यह एक दिन में यहां हुई मौत की सबसे ज्यादा संख्या है। मिश्र में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 879 हो गया है। शिन्हुआ एजेंसी ने बताया कि उत्तरी अफ्रीकी देश में रिकॉर्ड 1,289 नए मामले भी दर्ज किए गए हैं। जिससे यहां कुल आंकड़ा  22,082 तक पहुंच गया है।

– समाचार एजेंसी एएफपी ने जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी टैली के हवाले से बताया है कि अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कारण रिकॉर्ड 1225 मौतें हुई हैं। यहां कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा बढ़कर 1,02,798 तक पहुंच गया है। वहीं यहां अब तक कुल 17,45,636 मामले सामने आ चुके हैं।

Related Articles

Back to top button