शाही अंदाज में बनाए लजीज जाफरानी पुलाव, जानिए रेसिपी
आजकल लोग अपने घर में खाना बनाने में हाथ आजमा रहे हैं. ऐसे में आज हम लेकर आए हैं चावल की एक बेहतरीन रेसेपी. जी दरअसल चावल का एक शाही अंदाज है जिसे लजीज जाफरानी पुलाव कहते हैं. वहीँ अगर आप इसे खाने के लिए बेताब हैं तो आइए बताते हैं रेसेपी.
आवश्यक सामग्री –
2 कप बासमती चावल
1/4 दूध
एक प्याज, लम्बाई में कटा
एक चम्मच लहसुन-अदरक पेस्ट
एक बड़े चम्मच अनार दाने
एक बड़े चम्मच हरे अंगूर
आधा सेब, छिला और कटा
एक तेज पत्ता
एक दालचीनी का टुकड़ा, कुटा हुआ
2 चम्मच धनिया पाउडर
एक चम्मच जीरा पाउडर
3 लौंग
एक इलायची
6 काजू
6 बादाम
6 पिस्ता, छिले
6 अखरोट, छिले
8 किशमिश
एक छोटी चम्मच केसर
10 पुदीना पत्तियां, कटी
एक बड़ी चीनी
आधा चम्मच जीरा
2 बड़े चम्मच तेल
एक चम्मच घी
सजावट के लिए
धनिया पत्तियां
सूखे मेवे
विधि – इसके लिए सबसे पहले चावल को धोकर 10 मिनट के लिए पानी में भिगोकर रखें. अब केसर को दूध में डालकर रखें. अब इसके बाद कड़ाही में थोड़ा तेल डालकर गैस पर गर्म करें और इसमें प्याज डालकर सुनहरा होने तक फ्राई करके प्लेट में निकाल लें. अब पैन में तेल डालकर गैस पर गर्म करें और इसमें जीरा, तेज पत्ता, दालचीनी, इलायची और लौंग डालकर मध्यम आंच पर फ्राई करें. इसके बाद जब जीरा तड़कने लगे तो इसमें काजू, बादाम, अखरोट, पिस्ता और किशमिश डालकर धीमी आंच पर एक मिनट पकाएं. अब पैन में लहसुन-अदरक पेस्ट, धनिया, जीरा पाउडर और चीनी डालकर मिक्स करके एक मिनट पकाएं. इसके बाद गैस बंद कर दें. फिर कूकर में आवश्यकतानुसार पानी के साथ चावल डालकर गैस पर पकने रखें. अब कूकर में फ्राइड प्याज, दूध में भीगा केसर, पुदीना पत्तियां, फ्राइड मसाले और मेवे का मिश्रण डालकर इसका ढक्कन लगा दें. इसके बाद कूकर में एक सीटी आने के बाद आंच धीमी कर दें. जब दूसरी सीटी आ जाए तो गैस बंद कर दें. अब कूकर का प्रेशर खत्म होने पर इसका ढक्कन खोलकर पुलाव में अनारदाने, अंगूर और सेब डालकर मिलाएं. लीजिये तैयार है जाफरानी पुलाव. आप इसे धनिया की पत्ती और सूखे मेवों के साथ सर्व कीजिये.