अमेरिका में 18.50 लाख से अधिक केस, दुनियाभर में कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा 64 लाख के पार

दुनियाभर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 64 लाख के पार पहुंच गया है. इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर अब तक 3 लाख 85 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से सबसे अधिक अमेरिका प्रभावित है. यहां कुल मरीजों की संख्या 18 लाख 50 हजार से अधिक है. वहीं, 1 लाख 7 हजार से अधिक अमेरिकियों की मौत हो चुकी है.

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में 18.51 लाख, ब्राजील में 5.84 लाख, रूस में 4.31 लाख, यूनाइटेड किंगडम में 2.81 लाख, स्पेन में 2.40 लाख, इटली में 2.33 लाख, भारत में 2.16 लाख, जर्मनी में 1.84 लाख, पेरू में 1.78 लाख, टर्की में 1.66 लाख और ईरान में 1.60 लाख कोरोना मामले सामने आ चुके हैं.

वहीं, कोरोना के कारण अमेरिका में 1.07 लाख, यूनाइटेड किंगडम में करीब 40 हजार, इटली में 33 हजार, ब्राजील में 32 हजार, फ्रांस में 29 हजार, स्पेन में 27 हजार, मेक्सिको में 11 हजार, बेल्जियम में 9522, जर्मनी में 8602, ईरान में 8012, कनाडा में 7579, भारत में 6088, नीदरलैंड में 5996 और रूस में 5202 लोगों की मौत हो चुकी है.

ब्रिटेन में कोरोना के कारण मंगलवार दोपहर तक 359 नई मौतों के बाद से देश में कोविड-19 संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 39 हजार 728 हो गया. वहीं, बुधवार सुबह तक 1 हजार 871 नए मामले सामने आए. ब्रिटेन में अबतक 2 लाख 79 हजार 856 लोग महामारी से संक्रमित हुए हैं.

वहीं, स्पेन में लगातार दूसरे दिन सोमवार को कोरोना के चलते कोई नई मौत दर्ज नहीं हुई है. स्पेनिश मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ, कंज्यूमर अफेयर एंड सोशल वेलफेयर ने नवीनतम डेटा जारी कर इस बात की जानकारी दी. मिनिस्ट्री ने मंगलवार को आंकड़े जारी कर कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के चलते अब तक 27 हजार 127 मौतें हुई हैं.

 

Related Articles

Back to top button