इरफान पठान ने कहा भारतीय टीम को अभ्यास न……..गेंदबाजों की चोटों से करना पड़ा सकता है सामना

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान का मानना है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट को कोरोना वायरस महामारी के बाद क्रिकेट शुरू होने पर अपने गेंदबाजों की चोटों को लेकर काफी सतर्क रहना होगा. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने 25 मार्च के बाद से अभ्यास नहीं किया है. कोरोना वायरस महामारी के बाद तब से पूरे देश में लॉकडाउन लागू हो गया. तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने पिछले महीने प्रैक्टिस शुरू की थी.

रिपोर्ट्स के अनुसार  इरफान पठान ने कहा कि आईपीएल टीमों समेत सभी टीमों को गेंदबाजों को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी क्योंकि दो महीने बाद मैदान पर लौटने पर चोटों की संभावना अधिक होगी.

इरफान पठान ने स्टार स्पोटर्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में कहा, ‘चोटों का प्रबंधन सबसे अहम है. हमें गेंदबाजों पर फोकस करना होगा.’ आईसीसी ने भी हाल ही में गेंदबाजों के लिए खास दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा था कि टीमों को गेंदबाजों के कार्यभार को लेकर सजग रहना होगा. पठान 2007 टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे.

Related Articles

Back to top button