यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने लगाई स्वचालित मास्क और सैनिटाइजर डिस्पेंसर मशीन
कोरोना महामारी से बचाव के रेलवे ने यात्रियों और कर्मचारियों को फेस मास्क लगाने और समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज करने के निर्देश दिए हैं. भारतीय रेलवे (Indian Railways) यात्रा के दौरान यात्रियों को सख्ती से सुरक्षा नियमों का पालन भी करा रहा है. ऐसे में अगर अगर ट्रेन से यात्रा करने के लिए जल्दी में या किसी अन्य वजह से फेस मास्क और सैनिटाइजर साथ लेना भूल गए हैं, तो चिंता की बात नहीं है.
दरअसल, ऐसे यात्रियों के लिए पटना जंक्शन पर स्वचालित फेस मास्क (Automated Face Mask) और हैंड सैनिटाइजर डिस्पेंसर मशीन (Hand Sanitiser dispenser machine) लगाई गई है. कोई भी यात्री इससे मास्क प्राप्त कर सकता है. कोरोना महामारी के चलते लोगों को संक्रमण के खतरे से बचाने के लिए रेलवे ने स्वचलित मशीन लगाई है.
रेलवे ने इस बात की जानकारी देते हुए ट्वीट करते हुए कहा कि चिंता की क्या बात जब रेलवे है आपके साथ. जो यात्री मास्क व सैनिटाइजर लाना भूल गए हैं, उन्हें चिंता की जरूरत नहीं है. पटना जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा स्वचालित मास्क और सैनिटाइजर डिस्पेंसर मशीन लगाई गई है.
Automated Face Mask and Hand Sanitiser dispenser machine comissioned at Patna Station of Bihar to facilitate those passengers who forgot to carry their mask/sanitizer while coming to Railway Station. pic.twitter.com/wF9MdkRyAh
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) June 8, 2020
इसके अलावा रतलाम रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों के लिए हैंड सैनिटाइजर डिस्पेंसिंग मशीन के साथ सामान के सैनिटाइजेशन के लिए भी एक टनल बनाई गई है. कोविड-19 से सुरक्षा के लिए इनका निर्माण डीजल शेड रतलाम में स्थानीय रूप से किया गया है. वहीं, गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों के हाथ धोने की सुविधा के लिए टच फ्री वॉश बेसिन लगाया गया है.
Touch free wash basin installed at #Guwahati Railway Station
It is helping passengers wash their hands without touching the tap or soap dispenser. #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/gh0LaDYLIH
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) June 4, 2020
रेलवे ने ट्वीट कर जानकारी दी कि कोरोना महामारी के चलते वर्तमान चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर डीजल शेड, रतलाम के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा स्थानीय स्तर पर आंतरिक संसाधनों से बैरिकेड, हैंड सैनिटाइजर डिस्पेंसर मशीन, लगेज सैनिटाइजर टनल बनाकर रतलाम रेलवे स्टेशन पर लगाए गए हैं.