मुकेश अंबानी को 53,124 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू में से आरआईएल को मिले 5.52 लाख का शेयर

अरबपति मुकेश अंबानी को 53,124 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू में से उनकी प्रमुख फर्म रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) को 5.52 लाख शेयर मिले हैं। गुरुवार को कंपनी के रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी सामने आई है। राइट्स इश्यू से पहले रखे गए 75 लाख शेयरों में से अंबानी के पास अब RIL के 80.52 लाख शेयर (0.12 फीसद) हैं।

उनकी पत्नी नीता और बच्चे ईशा, आकाश, और अनंत प्रत्येक को 5.52 लाख शेयर मिले। वे सभी फर्म में अलग-अलग तौर पर 0.12 फीसद हिस्सेदारी रखते हैं। सभी में प्रमोटर समूह को राइट्स इश्‍यू में 22.50 करोड़ शेयर मिले। सार्वजनिक रूप से शेयरहोल्डिंग 49.93 फीसद से घटकर 49.71 फीसद रह गई।

बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (एलआईसी) ने 2.47 करोड़ शेयरों की सदस्यता ली है, जो कि आरआईएल की कुल इक्विटी का 37.18 करोड़ या 6 फीसद हिस्सा है। सभी में सार्वजनिक शेयरधारकों को 19.74 करोड़ शेयर मिले।

मुकेश अंबानी की कंपनी ने 30 अप्रैल को राइट्स इश्यू के जरिए 53,125 करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा की थी। यह लगभग तीन दशक में आरआईएल द्वारा लाया जा रहा इस तरह का पहला निर्गम है।

इस इश्यू के तहत प्रत्येक 15 शेयर पर एक शेयर की पेशकश की गई थी। यानी पहले से मौजूद 15 शेयरों पर 1 शेयर खरीदा जा सकता था। इश्यू के तहत एक शेयर की कीमत 1,257 रुपये रखी गई, जो 30 अप्रैल के बंद भाव के मुकाबले 14 फीसद कम है। इस इश्यू को 1.6 गुुुणा सब्‍सक्रिप्‍शन मिला था।

Related Articles

Back to top button