भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिल रही है, सेंसेक्स 33,670.55 पर खुला

भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को गिरावट के साथ खुले हैं और शुरुआती कारोबार में भी गिरावट देखने को मिल रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 110.34 अंक की गिरावट के साथ 33,670.55 पर खुला है। सेंसेक्स सोमवार सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर 737.80 अंक की गिरावट के साथ 33,043 पर ट्रेंड कर रहा था।

सेंसेक्स के शेयरों का हाल (11:20 AM)

यह सोमवार सुबह 9 बजकर 22 मिनट पर 0.55 फीसद या 161.98 अंक की गिरावट के साथ 33,618.91 पर ट्रेंड कर रहा था। सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 9 शेयर हरे निशान पर और 21 शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों का हाल

वहीं, सोमवार को शुरुआती कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी गिरावट के साथ ट्रेंड करता दिखा। यह सोमवार सुबह  9 बजकर 24 मिनट पर 0.44 फीसद या 43.70 अंक की गिरावट के साथ 9,929.20 पर ट्रेंड कर रहा था। इस समय 50 शेयरों वाले निफ्टी के 17 शेयर हरे निशान पर और 33 शेयर लाल निशान पर ट्रेंड कर रहे थे।

निफ्टी के शेयरों का हाल (11:25 AM)

सेक्टोरल सूचकाकों की बात करें, तो शुरुआती कारोबार में 11 में से चार सूचकांक हरे निशान पर और सात लाल निशान पर ट्रेंड करते दिखे। सबसे अधिक बढ़त निफ्टी मीडिया में 2.49 फीसद और निफ्टी फार्मा में 1.05 फीसद देखने को मिली है। वहीं, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 1.91 फीसद, निफ्टी मेटल में 1.17 फीसद, निफ्टी फाइनेंस सर्विस में 1.57 फीसद और निफ्टी बैंक में 1.90 फीसद की गिरावट देखी गई है।

आरआईएल का राइट्स इश्यू शेयर बाजार में हुआ सूचीबद्ध

आरआईएल के हाल में लाए गए राइट्स इश्यू के शेयर आज सोमवार को शेयर बाजार में लिस्टेड हो गये हैं। इसके साथ ही देश का सबसे बड़ा राइटिस् इश्यू 42 दिन में पूरा हो गया है। BSE ने इन नई प्रतिभूतियों (Scrip Code: 890147) को एक्सचेंज पर ‘ए’ ग्रुप की सिक्युरिटीज की लिस्ट में ट्रेड की अनुमति दी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का 53,124 करोड़ रुपये का यह राइट्स इश्यू भारत का अब तक का सबसे बड़ा राइट्स इश्यू था। साथ ही यह किसी गैर-वित्तीय संस्था द्वारा लाया गया पिछले दस साल का सबसे बड़ा राइट्स इश्यू भी था। RIL के इस राइट्स इश्यू को 1.6 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था। आरआईएल ने इस राइट्स इश्यू के लिए किस्त में भुगतान की सुविधा दी है।

शुरुआती कारोबार में यह रहा रिलायंस के शेयर का हाल

शुरुआती कारोबार में सोमवार को आरआईएल का शेयर बीएसीई पर 0.37 फीसद या 5.85 फीसद की गिरावट के साथ 1582.95 रुपये पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, एनएसई पर शुरुआती कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर 0.44 फीसद या 6.95 फीसद की  गिरावट के साथ 1581.85  रुपये पर ट्रेंड कर रहा था।

Related Articles

Back to top button