देश में 10 दिनों से लगातार बढ़ रहे पेट्रोल के दम, जानिए किन देशो में बेहद सस्ता है पेट्रोल
अन्य महत्वपूर्ण जरूरी उत्पादों की तरह ही पेट्रोल भी मनुष्य के लिए एक आवश्यक उत्पाद है। यह सिर्फ परिवहन में ही काम नहीं आता, बल्कि उद्योगों में भी उपयोग होता है। एक आवश्यक उत्पाद होने के कारण इसकी कीमत में बढ़ोत्तरी आम आदमी की जेब पर भारी पड़ती है। देश में पिछले 10 दिनों से लगातार पेट्रोल की कीमतों में इजाफा हो रहा है। कीमतों में लगातार वृद्धि के चलते 16 जून, मंगलवार को मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 83.62 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। वहीं, दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां डेढ़ रुपये में एक लीटर पेट्रोल मिल रहा है। आइए जानते हैं कि दुनिया के किन देशों में बेहद सस्ता पेट्रोल मिल रहा है।
एक लीटर पेट्रोल डेढ़ रुपये में
आज के समय में डेढ़ रुपये में शायद कोई टॉफी भी ना आए। वहीं, दुनिया में एक देश ऐसा भी है, जहां आप इस कीमत में एक लीटर पेट्रोल खरीद सकते हैं। यह देश है वेनेजुएला। वेनेजुएला में दुनिया का सबसे बड़ा तेल भंडार है। यह देश दुनिया भर के देशों को तेल का निर्यात करता है। वेनेजुएला दुनिया का ऐसा देश हैं, जहां पेट्रोल सबसे सस्ता बिकता है। आठ जून 2020 के आंकड़े के अनुसार, वेनेजुएला में पेट्रोल की कीमत 1.51 रुपये प्रति लीटर थी।
इन देशों में 20 रुपये से कम में मिल रहा एक लीटर पेट्रोल
वेनेजुएला के बाद सबसे सस्ता पेट्रोल इरान में मिल रहा है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत सिर्फ 6.40 रुपये है। इसके बाद आता है सुडान। यहां 10.51 रुपये में एक लीटर पेट्रोल मिल रहा है। सऊदी अरब में भी पेट्रोल की कीमत काफी कम है। यहां सिर्फ 16.49 रुपये में ही एक लीटर पेट्रोल मिल जाता है।
इन देशों में भी भारत से काफी सस्ता है पेट्रोल
दुनिया के कई देशों में भारत से सस्ता पेट्रोल मिल रहा है। अंगोला में पेट्रोल 20.45 रुपये प्रति लीटर, कतर में 21.76 रुपये प्रति लीटर, नाइजीरिया में 23.70 रुपये प्रति लीटर, कुवैत में 25.75 रुपये प्रति लीटर, मलेशिया में 26.21 रुपये प्रति लीटर, अल्जीरिया में 27.01 रुपये प्रति लीटर, जिम्बाब्वे में 28.41 रुपये प्रति लीटर, तुर्कमेनिस्तान में 32.27 रुपये प्रति लीटर, कजाकिस्तान में 33.02 रुपये प्रति लीटर, अफगानिस्तान में 34.28 रुपये प्रति लीटर और पाकिस्तान में 34.53 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।
इन देशों में सबसे महंगा है पेट्रोल
दुनिया के कई देश ऐसे भी हैं, जहां पेट्रोल की कीमत भारत की तुलना में बहुत अधिक है। सबसे अधिक महंगा पेट्रोल हांगकांग में मिल रहा है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 164.93 रुपये है। इसके अलावा मध्य अफ़्रीकी गणराज्य में एक लीटर पेट्रोल 143.04 रुपये में, नीदरलैंड में 128.75 रुपये में नॉर्वे में 127.86 रुपये में, आइसलैंड में 120.14 रुपये में, माल्टा में 120.07 रुपये में और डेनमार्क में 119.54 रुपये में मिल रहा है।