देश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में 3884 लोग कोरोना से ठीक हुए, 50 हजार के करीब पहुंची संक्रमितो की संख्या

  देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण कम होता नहीं दिख रहा है। दिनोंदिन संक्रमण की चपेट में आकर बीमार होने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस कड़ी में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 2877 नए मामले सामने आए, जो एक दिन में अब तक का सर्वाधिक संख्या है। इस तरह से दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 50 हजार के करीब पहुंच गए हैं।

मरीजों के ठीक होने की दर एक बार फिर बढ़ने लगी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच राहत की बड़ी बात यह है कि जितने नए मामले आए उससे अधिक लोग ठीक भी हुए। पिछले 24 घंटे में 3884 लोग ठीक हुए, इसलिए मरीजों के ठीक होने की दर एक बार फिर बढ़ने लगी है। वहीं एक दिन में 65 मरीजों की मौत हुई है।

दिल्ली में 42.69 फीसद मरीज ठीक हुए

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में अब तक कुल 49,979 मामले सामने आए हैं। जिसमें से कुल 21,341 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इस तरह 42.69 फीसद लोग ठीक हो चुके हैं।

दिल्ली में फिलहाल 26,669 मरीज

स्वास्त्य विभाग की ताजा जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में मृतकों की संख्या बढकर 1969 हो गई है। मौजूदा समय में 26,669 सक्रिय मरीज हैं। जिनका इलाज चल रहा है। इनमें से 5448 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। फिलहाल कोविड हेल्थ सेंटर में 140 और कोविड केयर सेंटर में 1155 मरीज भर्ती हैं। शेष मरीज घर में रहकर इलाज करा रहे हैं।

एक सप्ताह में आए 15,292 मामले

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले एक सप्ताह में दिल्ली में कोरोना संक्रमण की चपेट में 15,292 लोग आए हैं। इसमें से 5,291 लोग पिछले दो दिन में बीमार हुए हैं। दिल्ली में अभी तक कुल 3,21,302 सैंपल की जांच की गई है। जिसमें से 8726 सैंपल की जांच पिछले 24 घंटे में की गई है।

Related Articles

Back to top button