केआरके ने ट्वीट कर कहा- सुशांत के दोषियों को बेनकाब करने के लिए जल्द बायोपिक बनाने का किया वादा
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से कई लोग सामने आ रहे हैं जो अलग-अलग तरह की बातें कर रहे हैं. ऐसे में हम सभी जानते ही हैं कि उनकी अचानक हुई मौत ने सभी को हैरान कर दिया है. सुशांत ने 34 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया और कोई इसे डिप्रेशन से जोड़ रहा है तो कोई बॉलीवुड में नेपोटिज्म का एक कारण मान रहा है.
ऐसे में हाल ही में कमाल राशिद खान ऊर्फ केआरके (KRK) ने दावा किया है कि दोषियों को बेनकाब करने के लिए जल्द ही सुशांत सिंंह राजपूत की बायोपिक बनाएंगे. जी दरअसल उन्होंने #justiceforSushanthSinghRajput हैशटैग का प्रयोग करते हुए ट्वीट किया, ”मैं सभी दोषियों को बेनकाब करने के लिए सुशांत सिंह की बायोपिक बनाने का वादा करता हूं. मुझे बॉलीवुड के लोगों को नफरत है!”
https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1273516182046486528?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1273516182046486528&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.newstracklive.com%2Fnews%2Fkrk-announces-he-would-produce-biopic-on-sushant-singh-rajput-sc87-nu612-ta612-1385504-1.html
आपको पता हो कि बीते दिनों ही केआरके ने एक ट्वीट के जरिए बताया था कि, ”6 प्रोडक्शन कंपनियां बॉलीवुड को कंट्रोल करती हैं और अगर वह किसी को पसंद नहीं करते हैं, उसका कैरियर खत्म कर सकती हैं.” जी हाँ, हम आप सभी को यह भी बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने बड़े पर्दे पर अपनी शुरुआत फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म काई पो चे से की थी. वहीं उसके बाद वह फिल्म शुद्ध देसी रोमांस में भी नजर आए थे. फिर अगले साल यानी साल 2014 में सुशांत आमिर खान स्टारर फिल्म पीके में अनुष्का के लवर की भूमिका में नजर आए थे. फिर साल 2015 में रिलीज हुई थी सुशांत की फिल्म डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी.
https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1272762799677157376?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1272762799677157376&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.newstracklive.com%2Fnews%2Fkrk-announces-he-would-produce-biopic-on-sushant-singh-rajput-sc87-nu612-ta612-1385504-1.html
इस फिल्म के बाद सुशांत सिंह राजपूत साल 2016 में बायोपिक फिल्म एम.एस.धोनी द अनटोल्ड स्टोरी में नजर आए जिसके बाद वह हर किसी के दिल पर छा गए. इस फिल्म के बाद सुशांत ने राब्ता, वेलकम टु न्यूयॉर्क, केदारनाथ, सोनचिड़िया और छिछोरे जैसी फिल्मों में काम किया जो बेहतरीन रहीं थीं.