दुनिया भर में अबतक 95 लाख लोग कोरोना संक्रमित, 4.83 लाख की मौत
दुनियाभर के 213 देशों में कोरोना वायरस अपने पैर पसार चुका है. कोरोना संक्रमितों की संख्या हर दिन तेजी से बढ़ रही है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, पूरी दुनिया में कोरोना से 95 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जबकि मरने वालों की संख्या चार लाख 83 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं, 51 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं. दुनिया के करीब 66 फीसदी कोरोना के मामले सिर्फ 10 देशों से आए हैं. इन देशों में कोरोना पीड़ितों की संख्या 62 लाख से अधिक है.
दुनिया में कहां कितने केस, कितनी मौतें
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित मुल्क अमेरिका है. अमेरिका में साढ़े 24 लाख से ज्यादा लोग अबतक कोरोना संक्रमित चुके हैं. एक लाख 24 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. लेकिन अब हर दिन ब्राजील में अमेरिका से ज्यादा केस और मौतें दर्ज की जा रही हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 39,000 मामले सामने आए और 806 लोगों की मौत हुई. वहीं ब्राजील में 40,995 मामले सामने आए और 1,103 लोगों की मौत हुई. ब्राजील के बाद रूस और भारत में संक्रमितों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रही है.
- अमेरिका: केस- 2,463,168, मौतें- 124,279
- ब्राजील: केस- 1,192,474, मौतें- 53,874
- रूस: केस- 606,881, मौतें- 8,513
- भारत: केस- 472,985, मौतें- 14,907
- यूके: केस- 306,862, मौतें- 43,081
- स्पेन: केस- 294,166, मौतें- 28,325
- पेरू: केस- 264,689, मौतें- 8,586
- चिली: केस- 254,416, मौतें- 4,731
- इटली: केस- 239,410, मौतें- 34,644
- इरान: केस- 212,501, मौतें- 9,996
10 देशों में दो लाख से ज्यादा केस
ब्राजील, रूस, स्पेन, यूके, इटली, भारत, पेरू, चिली, इटली, इरान में कोरोना मामलों की संख्या दो लाख पार हो चुकी है. इनके अलावा नौ देश ऐसे हैं जहां एक लाख से ज्यादा कोरोना केस हैं. चार देश (अमेरिका, ब्राजील, ब्रिटेन, इटली) ऐसे हैं, जहां 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. चीन टॉप-20 संक्रमित देशों की लिस्ट से बाहर हो चुका है. वहीं भारत टॉप-4 देशों में शामिल हो गया है.