देश में पिछले 24 घंटे में 17,296 नए कोरोना मामले आए सामने, 407 लोगों की गई जान

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 17 हजार 296 नए मामले सामने आए हैं और 407 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी अपडेट के मुताबिक, देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 4 लाख 90 हजार 401 हो गया है, जिसमें 15 हजार 301 लोगों की मौत हो चुकी है.

राहत की बात है कि कोरोना से अब तक 2 लाख 85 हजार 637 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 89 हजार 463 है. आईसीएमआर के आंकड़ों के मुताबिक, 25 जून तक 77 लाख 76 हजार 228 टेस्ट किए जा चुके हैं. 25 जून को ही 2 लाख 15 हजार 446 टेस्ट किए गए थे.

महाराष्ट्र में गुरुवार को 4841 नए मामलों के साथ सारे रिकॉर्ड टूट गए. गुरुवार को मौत का आंकड़ा 192 रहा, हालांकि इसमें पहले हुई 83 मौत भी शामिल हैं. प्रदेश में कुल कोरोना मामले 1 लाख 47 हजार 741 तक पहुंच गए हैं. हालांकि मुंबई में 1350 नए मरीजों के साथ संक्रमण की रफ्तार पिछले कुछ दिनों से करीब-करीब स्थिर बनी हुई है.

वहीं, दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार और तेज होती जा रही है. 24 घंटे में 3390 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है और इसी के साथ दिल्ली में कोविड मरीजों की संख्या 74 हजार के करीब पहुंच गयी है. 24 घंटे में 64 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 2429 तक पहुंच गया है.

कोरोना का शिकंजा पहले मुंबई पर कस रहा था, लेकिन अब दिल्ली कोरोना कैपिटल बनकर उभरी है. मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70 हजार 878 है, जबकि दिल्ली में अबतक कुल 73 हजार 780 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. चौबीस घंटे में सामने आने वाले मरीजों का आंकड़ा भी मुंबई के मुकाबले दिल्ली में दो गुना से ज्यादा है.

Related Articles

Back to top button