तमिलनाडु पुलिस हिरासत में पिता और पुत्री की मौत पर प्रियंका चोपड़ा समेत इन बॉलीवुड सेलेब्स ने किया रिएक्ट
तमिलनाडु में पुलिस हिरासत में पिता और पुत्र की कथित रूप से हुई मौत के बाद अब सोशल मीडिया पर लोग काफी गुस्से में हैं। सोशल मीडिया पर अब जयराज और उनके बेटे फेनिक्स को न्याय दिलवाने को लेकर ट्वीट कर रहे हैं। मद्रास हाईकोर्ट ने भी इस मामले में पुलिस से जवाब मांगा है और सोशल मीडिया के अलावा सड़कों पर भी लोग इसका विरोध कर रहे हैं। अब बॉलीवुड भी इस घटना की आलोचना कर रहा है और न्याय की अपील कर रहा है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा समेत तापसी पन्नू, रितेश देशमुख, वीर दास आदि कई सेलेब्स ने भी इस घटना को अमानवीय बताते हुए न्याय की मांग की है। प्रियंका चोपड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘जो मैंने सुना, उससे पूरी तरह हिल गई हूं। किसी के साथ भी ऐसी जघन्या नहीं की जानी चाहिए, चाहे उसने कोई भी क्राइम किया हो। दोषियों को सजा जरूर देनी चाहिए। हमें तथ्यों की जरूरत है। मैं कल्पना भी नहीं कर सकती कि परिवार पर क्या बीत रही है। प्रार्थना कर रही हूं और हिम्मत दे रहीं हूं। हमें अपनी सामूहिक आवाज़ का उपयोग करने की आवश्यकता है।
#JusticeForJayarajandBennicks pic.twitter.com/vGi8m63If2
— PRIYANKA (@priyankachopra) June 26, 2020
इनके अलावा कई सेलेब्स ने उनके खिलाफ आवाज उठाई है। स्टार्स ने इस खबर की निंदा करते हुए पुलिस की इस हरकत को अमानवीय बताया और कहा इस पिता-पुत्र के गुनाहगारों को सजा मिलनी चाहिए। वहीं, सोशल मीडिया पर लोग #JusticeforJayarajAndFenix के साथ अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
This might just be one case out of many but it takes only one case to begin the snowball effect. #JusticeforJayarajAndFenix
It could’ve been anyone we know. Details are scary and gut wrenching.— taapsee pannu (@taapsee) June 26, 2020
This is tragic & absolute National Shame. It sends shivers down my spine even reading about it. We all must stand together against this barbaric brutality. #JusticeForJeyarajAndFenix https://t.co/Srn5GFaG7p
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) June 26, 2020
I am so so shocked and pained and to a large extent just unsure, how we have become such a horrible race.. This incident is so brutal, it actually breaks my heart.. Just not done💔💔 #JusticeforJayarajAndFenix https://t.co/YoMxSo8jW5
— Genelia Deshmukh (@geneliad) June 26, 2020
बताया जा रहा है कि जयराज और उनके बेटे फेनिक्स को 19 जून को लॉकडाउन के दौरान अपने मोबाइल एसेसरीज की दुकान को खुला रखने के कारण पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए उठाया गया था। हिरासत में रहने के दौरान पुलिस ने उनके साथ क्रूरता की जिससे उनकी मौत हो गई।