शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका हुई दाखिल
देश भर में शराब और बियर की बिक्री पर प्रतिबंध की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है. बीजेपी नेता अश्वनी उपाध्याय ने याचिका दाखिल कर कहा कि जब से शराब की बिक्री देश में शुरू हुई गई तब से कोरोना के मामले में तेजी से बढ़ोतरी हुई हैं, लिहाजा शराब की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए.
अश्वनी उपाध्याय की ओर से दायर जनहित याचिका में ये भी मांग की गई है कि जिस तरह सिगरेट के पैकेट पर वैधानिक चेतावनी लिखी रहती है, उसी तरह से शराब के बोतल के 50 फीसदी हिस्से पर कम से कम वैधानिक चेतावनी लिखी जाए, जिसमें बताया जाए कि शराब पीने से क्या-क्या नुकसान होते हैं.