दिल्ली-एनसीआर में एक लाख के पार पंहुचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, मंगलवार को 2,199 नए मामले….
दिल्ली-एनसीआर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख को पार कर गया है. अकेले दिल्ली में 87 हजार 360 हो गया है. नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम को जोड़ ले तो यह आंकड़ा एक लाख को पार कर जाता है. अकेले एनसीआर में जितने कोरोना केस हैं, उतने 215 में 196 देश में नहीं हैं.
दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 2,199 नए मामले सामने आए. इस दौरान 62 लोगों की मौत हुई. दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 87,360 हो गए हैं, जबकि 2,742 लोगों की जान जा चुकी है. राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 2,113 लोग ठीक भी हुए हैं. अब तक 58,348 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.
दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 26, 270 हैं. 16,240 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में हैं. पिछले 24 घंटे में 9,585 RTPCR टेस्ट हुए हैं, जबकि 7,592 एंटीजेन टेस्ट हुए हैं. दिल्ली में अब तक कुल 5,31,752 टेस्ट हुए हैं. दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 440 हो गई है.
वहीं, नोएडा में कुल मरीजों की संख्या 2305 है, जिसमें 1506 मरीज ठीक हो चुके हैं और 22 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस 776 है. गाजियाबाद में 1614 केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 667 ठीक हो गए है और 55 लोगों की मौत हो चुकी है. गाजियाबाद में अभी 896 एक्टिव केस है.
फरीदाबाद में अब तक 3731 कोरोना केस सामने आ चुके हैं. इसमें 2401 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 77 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 1253 है. गुरुग्राम में 5347 केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 3961 ठीक हो चुके हैं और 91 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 1289 है.
दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में कुल केस की संख्या 1 लाख 357 है. दुनिया में अब तक कोरोना से 215 प्रभावित है, जिसमें से 196 देशों में कुल कोरोना केस की संख्या एक लाख से कम है. यानि एनसीआर में 196 देशों से अधिक कोरोना संक्रमित हैं.