सरोज खान को शुक्रवार सुबह किया गया सुपुर्द-ए-खाक, नाम आंखों से दी गई अंतिम विदाई

मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान के दुनिया छोड़ जाने से फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा नुकसान हुआ है. 71 साल की उम्र में सरोज खान सबको अलविदा कह गईं. सरोज खान ने शुक्रवार को मुंबई के अस्पताल में आखिरी सांस ली थी. वे 20 जून को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती हुई थीं.

सरोज खान को शुक्रवार सुबह मलाड के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. सरोज खान को आखिरी विदाई देने के लिए उनके परिवारवाले और कुछ रिश्तेदार ही मौजूद थे. मुंबई शहर में कोरोना वायरस के कहर के चलते सरोज खान को सुबह-सुबह ही बिना देर किए सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. पुलिस से सरोज खान की फैमिली को आदेश था कि अंतिम विदाई में 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे.

सरोज खान ने परिवार के करीबी सूत्रों का कहना है कि सरोज खान डायबेटिक भी थीं. सरोज खान के निधन के बाद से फिल्म और टीवी जगत के सितारे स्तब्ध हैं. सरोज खान को तबीयत बीती रात काफी ज्यादा बिगड़ गई थी. इसके बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई. अस्पताल के सूत्रों का कहना है कि सरोज खान के निधन का कोरोना वायरस के कोई लेना-देना नहीं था. सरोज खान का कोरोना टेस्ट भी हुआ था जो कि नेगेटिव पाया गया था.

सरोज खान ने अपने 40 साल के करियर में सफलता की बुलंदियों को छुआ था. सरोज खान ने एक से बढ़कर एक फिल्मी गानों को कोरियोग्राफ किया था. सरोज खान ने तीन बार नेशनल अवॉर्ड जीता था. सरोज खान ने कोरियोग्राफी में सबसे ज्यादा अवॉर्ड अपने नाम किए थे. बॉलीवुड की हर बड़ी हीरोइन ने उनके इशारों पर डांस किया था. सरोज खान की माधुरी दीक्षित संग जोड़ी सुपरहिट थी.

Related Articles

Back to top button