कोरोना काल में आई गोलगप्पा एटीएम मशीन, ऐसे खिलाएगी पानी पूरी

भारत में पानी पूरी खाने के शौकीन तो काफी लोग होंगे.   हालांकि कभी ऐसा सोचा नहीं था कि एक दिन मशीन भी पानी पुरी खिलाएगी! और हां, आप ना ही उससे आखिर में एक्स्ट्रा पानी मांग पाएंगे और ना ही मीठी चटनी वाली एक पापड़ी. ये मामला सोशल मीडिया से है, जहां इस गजब मशीन का वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है. बहुत से लोग इस अनोखे आविष्कार की तारीफ भी कर रहे हैं. क्योंकि कोरोना काल के दौरान आप बिना किसी के संपर्क में आए गोल गप्पे का लुत्फ उठा सकते हैं.

बता दें की इस वीडियो को ट्वीट करते हुए एक यूजर ने लिखा है कि ‘पानी पुरी एटीएम मशीन’ आज बाजार में लॉन्च हो रही है. इस वीडियो में एक शख्स मशीन के बारे में बता रहा है. इस वीडियो में वो कहता है, ‘यह पानी पुरी मशीन एटीएम जैसे काम करती है. इसे बनाने में हमें 6 महीने लगे. ’

फिर वो मशीन को यूज करने का तरीका भी बताता है. सबसे पहले स्टार्ट बटन दबाएं. फिर पैसे सलेक्ट करें. मतलब, आपको कितने रुपये की पानी पुरी खानी है और उतना पैसा मशीन में डाल दें. इसके बाद एक-एक कर मशीन आपको गोल गप्पे खिलाती जाएगी.

Related Articles

Back to top button