अमेरिका में मौत के आकड़ो में आई कमी, पिछले 24 घंटो में 234 लोगों की हुई मौत

दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा तेजी से अब भी अमेरिका में ही बढ़ रही है. दुनिया में सबसे ज्यादा मामले हर दिन अमेरिका में ही दर्ज हो रहे हैं. यहां पिछले 24 घंटे में 42 हजार कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. हालांकि अमेरिका में मौत की संख्या में पहले से कमी आई है. इन दिनों दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें हर दिन ब्राजील में हो रही हैं. रविवार को अमेरिका में 42,611 नए मामले आए और 234 लोगों की मौत हो गई.

अमेरिका में अबतक 132,552 लोगों की मौत
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या सोमवार सुबह तक बढ़कर 29 लाख 81 हजार पार हो गई. कुल 1 लाख 32 हजार 552 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 12 लाख 85 हजार लोग ठीक भी हुए हैं, जो कुल संक्रमितों का 43 फीसदी है. 15 लाख 63 हजार लोगों का अस्पतालों में अभी इलाज चल रहा है, जो कुल संक्रमितों का 52 फीसदी है. अमेरिका में कुल 4.44 फीसदी कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है.

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में सबसे ज्यादा 422,268 केस सामने आए हैं. सिर्फ न्यूयॉर्क में ही 32,248 लोग मारे गए हैं. इसके बाद कैलिफॉर्निया में 263,223 कोरोना मरीजों में से 6,337 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा न्यू जर्सी, टेक्सस, मैसाचुसेट्स, इलिनॉयस, फ्लोरिडा भी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.

अमेरिका 9/11 हमले की तस्वीर वाले व्यक्ति की भी कोरोना से मौत
अमेरिका में 11 सिंतबर 2001 को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले की एक तस्वीर में धुएं के गुबार और मलबे से बचकर भाग रहे व्यक्ति की कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गई. उसके परिवार ने इस बात की जानकारी दी. पाम बीच पोस्ट के मुताबिक न्यूयॉर्क के रहने वाले इस इलेक्ट्रिकल इंजीनियर स्टीफन कूपर की 28 मार्च को डेलरे बीच के मेडिकल सेंटर में कोविड​​-19 के कारण मृत्यु हो गई थी. वह 78 साल के थे.

एक समाचार एजेंसी के एक फोटोग्राफर द्वारा हमले की ली गयी वह तस्वीर, दुनियाभर के अखबारों और पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई थी और इसे न्यूयॉर्क के 9/11 स्मारक संग्रहालय में प्रदर्शित किया गया है. कूपर की 27 साल की बेटी जेसिका राशेस ने बताया, ”हर साल 11 सितंबर को वह पत्रिकाएं लेने जाते थे और लौटकर तस्वीर दिखाते थे. वह परिवार की पार्टी समारोहों में भी वह तस्वीर दिखाते थे.”

 

Related Articles

Back to top button