वन महोत्सव पर CM योगी ने कहा- औषधीय प्रजातियों की वनस्पतियों के महत्व का हुआ अहसास

रविवार को मुख्यमंत्री योगी ने लखनऊ में एक समाहरों में भाग लिया. यह आयोजन वन महोत्सव के अंतर्गत किया गया था. जिसका मकसद 25 करोड़ पौधा लगाना था. बता दे कि सीएम योगी ने वन महोत्सव के तहत आज आयोजित वृहद पौधारोपण कार्यक्रम के मिशन पौधारोपण -2020 का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी के कुकरैल वन क्षेत्र में हरिशंकरी का पौधा रोपा. यूपी में अब तक पांच करोड़ 68 लाख 35742 पौधे लगाए गए हैं. प्रदेश भर में वृक्षारोपण के साथ जियो टैगिंग का कार्य जारी है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोग भारत के पारंपरिक ज्ञान आयुर्वेद की शरण में गए. लोगों को औषधीय प्रजातियों की वनस्पतियों की महत्ता का अहसास हुआ. कोरोना महामारी से बचाव के प्रोटोकॉल का पालन कर हम इस महाभियान में भागीदार बन सकते हैं, यह कार्यक्रम उसका साक्षी बना है. भारत के श्रेष्ठ ज्ञान के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए आयोजित किए जाने वाले गुरु पूर्णिमा पर्व के साथ वन महोत्सव का यह अद्भुत संगम आज 25 करोड़ पौधे रोपने के लक्ष्य के साथ प्रारंभ हुआ है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना आम जन जीवन बदलकर रख दिया है. जिसके बचाव के लिए हमे प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. ताकि इस महाभियान में भागीदार बन सके. वृहद पौधारोपण अभियान उसका साक्षी बन रहा है. सभी जिलों में इसके लिए जोश और जुनून दिख रहा है. मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक 5.3 करोड़ पौधे पूरे प्रदेश में रोपित किए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि यह पर्यावरण के प्रति जागरुकता का सुंदर उदाहरण है. यह कार्यक्रम कोविड-19 से पहले, उसके दौरान और उसके बाद की परिस्थितियों में आने वाले बदलावों का एक चित्र भी प्रस्तुत करेगा.

Related Articles

Back to top button