सारा अली खान का ड्राइवर हुआ कोरोना संक्रमित

 कोरोनावायरस ने बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के घर पर दस्तक दे दी है। बच्चन परिवार के बाद अब एक्ट्रेस सारा अल खान के घर पर कोरोना की एंट्री हुई हैं। दरअसल, सारा अली खान का ड्राइवर कोरोना का शिकार हुआ है। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर दी है।

सारा अली खान ने इंस्टग्राम पर एक मैसेज करते हुए इस बात की जानकारी दी हैं। सारा ने बताया कि उनका ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव निकला है। सारा ने अपने मैसेज में लिखा, ‘मैं आप लोगों को बताना चाहती हूं कि हमारे ड्राइवर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट मिलते ही BMC को सूचना दी गई और बाद में ड्राइवर को क्वारनटीन सेंटर में भेज दिया गया।’

https://www.instagram.com/p/CCl6OJoJDMh/?utm_source=ig_embed

उन्होंने आगे लिखा, ‘मेरे परिवार के लोग और घर के सारे स्टाफ की रिपोर्ट निगेटिव आई है। हम सभी लोग जरूरी एहतियात बरत रहे हैं। BMC  की ओर से दी जा रही गाइडलाइंस के लिए धन्यवाद।’

शनिवार को अमिताभ और बेटे अभिषेक बच्चन में कोरोना वायरस के हलके लक्षण दिखे, जिसके बाद दोनों ने अपना कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहीं रविवार को ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई। हालांकि जया बच्चन की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आयी है।

Related Articles

Back to top button