जानें आज का यानी 16 जुलाई का राशिफल…..

आज के समय में लोग राशिफल देखकर दिन की शुरुआत करते हैं. ऐसे में आज हम लेकर आए हैं आज का यानी 16 जुलाई का राशिफल.

16 जुलाई का राशिफल –

मेष- आज पैतृक सम्‍पत्ति में किसी तरह का कोई विवाद उठ सकता है. आज पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर भी ध्‍यान देने की जरूरत है. इसके अलावा नए रोजगार के बारे में अभी सोचना नहीं है. प्रेम की स्थिति भी अभी अच्‍छी नहीं है.

वृषभ- आज धार्मिक बने रहेंगे. पूजा-पाठ में मन लगेगा. आज भाग्‍य पर भरोसा न करें. इसके अलावा किया गया काम सफलता की ओर जाएगा. आज आपका स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है.

मिथुन- आज खराब स्थिति है. प्रेम के मामले में बहुत बड़ा लाभ हो सकता है. आज आप बहुत सुरक्षात्‍मक ढंग से चलें. बचाकर चलें. आज आप समय समय पर ईश्‍वर को धन्‍यवाद देते रहें.

कर्क- आज स्थिति ठीक-ठाक कही जाएगी लेकिन जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें. आज जो चल रहा है उसी को आगे बढ़ाते रहें. आज आप अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें.

सिंह- आज आपके शत्रु परास्‍त होगा लेकिन डिस्‍टर्बेंस बना रहेगा. आज बुजुर्गों के आशीर्वाद से काम चलता रहेगा. आज प्रेम की भी स्थिति अच्‍छी नहीं है.

कन्‍या- आज बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें. यह आवश्‍यक है. आज लिखने-पढ़ने में समय व्‍यतीत करें. आज आप महत्वपूर्ण निर्णय को टाल दें. आज स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, व्‍यापार मध्‍यम है.

तुला- आज घरेलू सुख बाधित है. मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें. आज स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍मय है. आज व्‍यापार कभी होगा, कभी नहीं होगा.

वृश्चिक- आज पराक्रम साथ देगा. योजनाएं फलीभूत होंगी. आज कंधे या नाक,कान,गले में कुछ परेशानी हो सकती है. आज आपके प्रेम की स्थिति अभी मध्‍यम चलेगी.

धनु- आज पूंजी निवेश अभी बिल्‍कुल न करें. आज अपनों, कुटुम्‍बीजनों से झगड़े या किसी भी तरह की कहासुनी से बचें. आज आपको नेत्र या मुख रोग हो सकता है.

मकर- आज स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम अच्‍छा, व्‍यापार अच्‍छा है. आज आप कुछ चीजों को नजरअंदाज करें तो लाभ होगा वरना मुसीबत आ सकती है.

कुंभ- आज खर्च की अधिकता होगी. शारीरिक परेशानी रहेगी. उर्जा का हृास होगा. आज प्रेम मध्‍यम, संतान की ओर से कुछ नकारात्‍मक समाचार की प्राप्ति हो सकती है.

मीन- आज आर्थिक मामले सुलझेंगे. शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. आज बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा. स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है. आज प्रेम अच्‍छा है.

Related Articles

Back to top button