बिहार में कोरोना का कहर, पटना में मिले 650 नए मरीज, मरने वालो की संख्या 200 के करीब

बिहार में कोरोना का कहर चरम पर है तो वहीं कोरोना से सबसे ज्यादा आक्रांत पटना जिला है। जिले में गुरुवार को कोरोना विस्फोट हुआ है और गुरुवार को यहां एक दिन में यहां सबसे ज्यादा 650 नए काेराेना मरीज मिले हैं। बुधवार शाम से गुरुवार शाम तक 24 घंटे 419 और गुरुवार शाम से रात तक की रिपोर्ट में 231 मरीज मिले। इस तरह कुल 36 घंटे में कोरोना संक्रमितों की संख्या 650 हो गई, इनमें पीएमसीएच के छह और आइजीआइएमएस के दो डॉक्टर भी शामिल हैं। वहीं न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में कोरोना जांच में लगे एक टेक्नीशियन, एक नर्स और एक स्टाफ भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

सिविल सर्जन डॉ. आरके चौधरी ने बताया कि बुधवार शाम से गुरुवार रात तक नए 650 मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 3125 हो गई है। जिले के बाढ़ इलाके में ही गुरुवार को 86 लाेगाें की रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई है। उधर बिहटा में एक किराना व्यापारी के अंतिम संस्कार में शामिल 8 की रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई है।

गुरुवार को बिहार में मिले 1385 नए काेराेना पाॅजिटिव

बिहार में गुरुवार को 1385 नए काेराेना पाॅजिटिव मिले। ऐसे लाेगाें की कुल संख्या अब 21558 हो गई है। मरीज बढ़ने से रिकवरी रेट में कमी आने लगी है। इसमें 2 फीसदी की कमी हुई है। बुधवार को रिकवरी रेट 67 फीसदी था, जो गुरुवार को कम होकर 65.41 फीसदी हाे गया। पिछले 24 घंटे में 568 संक्रमित स्वस्थ होकर घर लाैटे। अभी तक 14101 संक्रमित ठीक हो चुके हैं।

बिहार में 12 और जानें गईं, कुल 192

कोरोना से गुरुवार को बिहार में 12 मरीजों की जान गई। पटना के बाेरिंग राेड के 63 साल के जनार्दन प्रसाद श्रीवास्तव की कोरोना से मौत हुई। वहीं, भागलपुर में 3, लखीसराय में एक, किशनगंज व गया में दो-दो, नालंदा में एक और सारण में एक, बेगूसराय में एक की मौत हुई। इससे बिहार में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 192 हो गई है।

Related Articles

Back to top button