मनचलों से तंग आकर युवती ने छोड़ी पढ़ाई, एयरफोर्सकर्मी का परिवार घर छोड़ने पर मजबूर
पुलिस कानून व्यवस्था चाक चौबंद रखने के भले ही दावे करे लेकिन हकीकत यह है कि शोहदों पर वह लगाम नहीं लगा पा रही है। छेडख़ानी से तंग आकर एक बेटी ने स्कूल जाना बंद कर दिया है। यह मामला शहर के शाहपुर थाना क्षेत्र की सैनिक विहार कालोनी से जुड़ा है। हालांकि पुलिस ने देर रात आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
घर छोड़कर जाने की सूचना पर हरकत में आई पुलिस
सेवानिवृत्त एयरफोर्सकर्मी के परिवार ने शोहदे की हरकत से परेशान होकर बेटी को स्कूल तक भेजना बंद कर दिया है। पुलिस तब हरकत में आई जब आरोपित के खिलाफ कार्रवाई न होने पर पीडि़त परिवार ने घर छोड़कर जाने की चेतावनी दी।
स्कूल आते-जाते समय तंग करता है शोहदा
सेवानिवृत्त एयरफोर्सकर्मी के बेटे पत्नी और दो बेटियों के साथ सैनिक विहार कॉलोनी में रहते हैं। एयरफोर्सकर्मी की पौत्री एक स्थानीय स्कूल में पढ़ती थी। आरोप है कि बगल के मोहल्ले का रहने वाला युवक स्कूल आते-जाते समय किशोरी पीछा करने के साथ ही उसे परेशान करता था। जानकारी पर परिवार के लोगों ने कई बार हिदायत दी, लेकिन वह नहीं माना। परेशान होकर परिजनों ने बेटी को स्कूल भेजना ही बंद कर दिया। आरोप है कि नौ जुलाई की सुबह शोहदा उनके घर में घुस गया। आहट होने पर परिवार के लोगों ने शोर मचाया तो भाग निकला। सीसीटीवी कैमरे में उसकी फुटेज देखकर घरवालों ने पहचान की। इसकी सूचना शाहपुर के साथ ही महिला थाना प्रभारी को दी, लेकिन पुलिस ने आरोपित को नाबालिग बताकर छोड़ दिया।
कॉलोनी में दिनभर घूमते रहते हैं मनबढ़
सैनिक विहार कॉलोनी के लोगों का कहना है कि कुछ मनबढ़ दिनभर में घूमते रहते हैं। वह महिलाओं और लड़कियों संग बदसलूकी करते हैं। चोरी और मारपीट की घटनाएं सामान्य हो गई हैं। शिकायत को पुलिस गंभीरता से नहीं लेती। इस संबंध में एसपी सिटी डा. कौस्तुभ का कहना है कि शोहदे को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।