दिल्ली में भारी बारिश से लोगों की बढ़ी मुश्किलें, ITO के पास नाले में आई बढ़, दस घर नाले में बह गए
राजधानी दिल्ली रविवार को हुई झमाझम बारिश ने कई लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। एक तरह जहां मिंटो रोड ब्रिज में जलजमाव के कारण पानी में डूबने से एक शख्स की मौत हो गई वहीं, आईटीओ के पास विश्व स्वास्थ्य संगठन ( डब्ल्यूएचओ) की इमारत के पीछे अन्ना नगर में बसी कई बस्तियों में आफत की बारिश हुई।
अन्ना नगर में बसी झुग्गियों में भारी बारिश के कारण जमीन धंसने से आठ से दस घर नाले में बह गए। हालांकि, झुग्गियों के घरों को पहले ही खाली करा लिया गया था। इसकी वजह से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन, अचानक हुई इस घटना में लोगों को घर के अंदर से अपना सामान निकालने का मौका नहीं मिला और घर का पूरा सामान भी बह गया।
बताया जा रहा है कि घर के पीछे पानी के तेज बहाव से एक बड़ा गड्ढा बन गया, जिसमें लोगों की आंखों के सामने देखते ही देखते दो मंजिला मकान भरभरा कर समा गया।
#WATCH Delhi: A house collapsed in the slum area of Anna Nagar near ITO today following heavy rainfall. No one was present in the house at the time of the incident. Centralised Accident and Trauma Services (CATS) and fire engines are present at the spot. pic.twitter.com/IwS5X08nps
— ANI (@ANI) July 19, 2020
अन्य घरों को कराया जा रहा खाली
सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस की टीम के साथ दमकल विभाग, दिल्ली आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंच गई। पुलिस के साथ मिलकर आपदा प्रबंधन की टीमें नाले के किनारे बसी अन्य झुग्गियों को तेजी से खाली कराने का काम कर रही हैं।