हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड आज शाम 5 बजे तक घोषित होगा रिजल्ट

 

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आज 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। बोर्ड ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है। परीक्षा परिणाम आज शाम तक जारी किए जाने की संभावना है। बोर्ड के अध्‍यक्ष जगबीर सिंह के अनुसार, विद्यार्थियों के लिए परीक्षा परिणाम बोर्ड की बेबसाइट पर जारी किया जाएगा। परीक्षा परिणाम शाम छह‍ बजे तक घोषित होेने की संभावना है। पिछले साल 74. 48 फीसद विद्यार्थी पास हुए थे। लड़कियाें ने इसमें बाजी मारी थी और लड़कों से आगे रही थी।

बता दें कि कोरोना संकट के कारण परीक्षा परिणाम घोषित होने में इस साल विलंब हुआ है। कोेराेना संकट के कारण कुछ विषयों की परीक्षा नहीं हो पाई थी और उसको लेकर फार्मूला निकालने के बाद परीक्षा परिणाम तैयार किए गए हैं। बोर्ड अधिकारियों के अनुसार आज शाम तक बोर्ड की वेबसाइट पर परिणाम अपलोड कर दिया जाएगा।

बोर्ड के सचिव राजीव प्रसाद ने परीक्षा परिणाम घोषित करने की पुष्टि की। उन्‍होंने बताया कि बोर्ड 12वीं का परिणाम आज घोषित कर रहा है। बोर्ड ने इसके लिए सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। बोर्ड के चेयरमैन जगबीर सिंह के अनुसार, रिजल्‍ट आज शाम 5-6 बजे के आसपास घोषित किया जाएगा।

बता दें कि हरियाणा स्‍कूल शिक्षा बाेर्ड द्वारा मार्च में 12वीं की परीक्षा ली गई थीं। परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू हुई थीं और बाद में लॉकडाउन घोषित कर दिए जाने के बाद इसे स्‍थगित कर दया गया था। इस वजह से कुछ विषयों की परीक्षाएं नहीं हो पाई थीं। बाद में हरियाणा सरकार ने बचे हुए विषयों की परीक्षाएं रद कर दी थीं।

परीक्षा में 2 लाख 32 हजार 157 परीक्षार्थी बैठे थे

3 से 31 मार्च तक हुई हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड बारहवीं कक्षा की (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) वार्षिक परीक्षा में 2 लाख 32 हजार 157 परीक्षार्थी बैठे थे। इसके लिए 1685 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सभी परीक्षाएं एक ही सत्र में दोपहर 12:30बजे से सायं 3:30बजे तक हुई थी। परीक्षा संचालन के लिए 28,580 सुपरवाईजर, उप-केंद्र अधीक्षक, आबजर्वर एवं 1,685 केंद्र अधीक्षक नियुक्त किए गए थे।

बारहवीं कक्षा में बैठे 2,32,157 परीक्षार्थी

ओपन स्कूल – 58,551 परीक्षार्थी

बारहवीं (शैक्षिक) में कुल परीक्षार्थी- 2,15,513

बारहवीं(शैक्षिक) में छात्राएं- 1,00,729

बारहवीं (शैक्षिक) में छात्र- 1,14,784

बारहवीं (रि-अपीयर) में कुल परीक्षार्थी- 16,644

बारहवीं(रि-अपीयर में छात्राएं- 3,702

बारहवीं (रि-अपीयर) में छात्र- 12,942

बारहवीं (फ्रैश) कुल परीक्षार्थी- 32,853

बारहवीं (फ्रैश) में छात्राएं- 10,528

बारहवीं(फ्रैश) में छात्र- 22,325

बारहवीं (रि-अपीयर) में कुल परीक्षार्थी- 25,698

बारहवीं(रि-अपीयर) में छात्राएं- 7,619

बारहवीं(रि-अपीयर) में छात्र- 18,079 ।

पिछले वर्ष 2019 का 12वीं का परिणाम इस प्रकार रहा था

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं परीक्षा में 74. 48 फीसद विद्यार्थी पास हुए थे। स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 57.61 फीसदी रहा था। लड़कियां 82.48 और लड़के 68. 01 फीसदी पास हुए थे।

सरकारी स्कूलों का 76.39 और प्राइवेट का 72.61 फीसदी रहा था परिणाम

इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों का पास प्रतिशत 76.39 और निजी स्‍कूलों का प्रतिशत 72.61 रहा था। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 75.74 और शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 71.83 रही थी। सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 57.61 प्रतिशत रहा था।

Related Articles

Back to top button