अमेरिका में बढ़ा रही मरने वालो की संख्या, अब तक 1.46 लाख लोंगो की हुई मौत

कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा कहर दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में बरपाया है. यही नहीं दुनिया में सबसे तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या भी अमेरिका में ही बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में 71 हजार 967 नए मामले आए हैं और 1205 लोगों की मौत हुई है. 29 मई के बाद पहली बार अमेरिका में एक दिन में 1200 से ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं. यहां अबतक कुल 41 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और एक लाख 46 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

अमेरिका में अबतक 146,136 लोगों की मौत
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या गुरुवार सुबह तक बढ़कर 41 लाख पार हो गई. कुल 1 लाख 46 हजार 136 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 19.39 लाख लोग ठीक भी हुए हैं, जो कुल संक्रमितों का 47 फीसदी है. 20 लाख 14 हजार लोगों का अस्पतालों में अभी इलाज चल रहा है, जो कुल संक्रमितों का 50 फीसदी है. अमेरिका में कुल 3.59 फीसदी कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है.

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में सबसे ज्यादा 436,576 केस सामने आए हैं. सिर्फ न्यूयॉर्क में ही 32,617 लोग मारे गए हैं. इसके बाद कैलिफॉर्निया में 422,313 कोरोना मरीजों में से 8,045 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा न्यू जर्सी, टेक्सस, मैसाचुसेट्स, इलिनॉयस, फ्लोरिडा भी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.

WHO- 2021 की शुरुआत से पहले कोविड-19 वैक्सीन मिलना मुश्किल
डब्ल्यूएचओ के इमरजेंसी प्रोग्राम चीफ माइक रयान ने कहा है कि डब्ल्यूएचओ निष्पक्ष वैक्सीन वितरण सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा है, लेकिन इस बीच वायरस के प्रसार को रोकना महत्वपूर्ण है, क्योंकि दुनिया भर में रोज मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

माइक रयान ने कहा कि हम अच्छी प्रोग्रोस कर रहे हैं. कई वैक्सीन अब फेज-3 ट्रायल में थे और उनमें सेफ्टी या इम्युनिटी रिस्पॉन्स जनरेट करने में कोई भी विफल नहीं हुआ. सोशल मीडिया पर एक पब्लिक इवेंट में उन्होंने कहा, “वास्तविक रूप से यह अगले साल के प्रारंभ में होने जा रहा है, जब हम लोगों को टीका लगाते हुए देखना शुरू करेंगे.”

अमेरिका खरीदेगा 100 मिलियन खुराक
वैक्सीन बना रही कंपनियों के अनुसार, अमेरिकी सरकार कोविड-19 वैक्सीन की 100 मिलियन खुराक खरीदने के लिए 1.95 बिलियन डॉलर का भुगतान करेगी, जो फाइजर इंक और जर्मन बायोटेक द्वारा विकसित किया जा रहा है.

कोविड-19 के नियंत्रण में होने तक रेयान ने स्कूलों को फिर से खोलने पर भी चेताया है. गौरतलब है कि अमेरिका में स्कूलों को फिर से शुरू करने पर बहस तेज हो गई है. जबिक वहां दर्जनों राज्यों में महामारी फैल रही है.

Related Articles

Back to top button