सोशल मिडिया पर पुरानीं तस्वीर की शयेर कर अमिताभ बच्चन ने भगवान से मांगी मदद
अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से नानावटी अस्पताल में हैं। हालांकि इस बीच भी बिग बी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। वह फैन्स को अपना मैसेज देते रहते हैं। शुक्रवार को अमिताभ बच्चन ने ट्वीटर पर एक पुरानी तस्वीर शेयर कर लिखा, “हाथ जो आप प्यार और समर्थन में उठाते हैं, वे मेरी ताकत हैं .. यह मैं कभी भी अपने सिस्टम से मिटने नहीं दूंगा .. इसलिए भगवान मेरी मदद करें!”
T 3604 – the hands that you raise in love and support are my strength .. this I shall never ever allow to vanish from my system .. so help me God ! 🙏 pic.twitter.com/RstlJBttsr
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 24, 2020
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन ने जो तस्वीर इस ट्वीट के साथ शेयर की है वो देखने में पुरानी ज़रूर लगती है लेकिन आपको पता होगा कि अमिताभ बच्चन के हज़ारों फैंस की भीड़ उनकी एक झलक पाने के लिए उनके जुहू के जलसा बंगले पर लगभग हर रविवार देखी जाती है।
कोरोना पॉजिटिव होने के बाद फिलहाल उनके चारों बंगलों- जलसा, जनक, वत्सा और प्रतीक्षा को बीएमसी ने सील कर दिया है और बंगलों के बाहर कंटेनमेंट जोन का बोर्ड लगा दिया है। वहीं, अमिताभ बच्चन के कई स्टाफ मेंबर्स का स्वैब टेस्ट भी हुआ था और सभी की रिपोर्ट्स नेगेटिव आई थीं। लेकिन अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी नानावटी अस्पताल में कोरोना पॉज़िटिव होने के चलते भर्ती हुए और महज़ चंद दिनों बाद ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या भी एसिम्पटोमैटक होने की वजह से अस्पताल में भर्ती हुए थे।