इंग्लिश प्रीमियर लीग का नया सीज़न 12 sep से होगा स्टार्ट, 8 महीनों तक खेला जाएगा टूर्नामेंट
फुटबॉल की सबसे फेमस लीग यानी इंग्लिश प्रीमियर लीग का अगला सीज़न 12 सितंबर से शुरू हो रहा है. शुक्रवार रात को इसका औपचारिक एलान किया गया. जानकारी के मुताबिक, यह लीग 8 महीने तक खेली जाएगी. इंग्लिश प्रीमियर लीग के नए सीज़न का फाइनल मुकाबला 23 मई 2021 को खेला जाएगा. बता दें कि इस सीज़न का खेल रविवार को ही समाप्त हो रहा है.
इससे पहले कोरोना की वजह से इस सीजन में खेल 3 महीनों के लिए टाल दिया गया था, जिसके बाद खाली स्टेडियम में बाकी मैचों का आयोजन हुआ. इसमें लिवरपूल की टीम ने मेनचेस्टर सिटी को पीछे छोड़कर खिताब पर कब्जा किया.
7 अगस्त से खेले जाएंगे चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल मुक़ाबले
आपको बता दें कि मेनचेस्टर सिटी और लिवरपूल दोनों ही टीमें अगले महीने होने वाले चैंपियंस लीग फुटबॉल के क्वार्टर फाइनल मुक़ाबलों में हिस्सा लेने वाली हैं. 7 अगस्त से चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल मुक़ाबले खेले जाएंगे और 23 अगस्त को इसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.