शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान, कहा- इंतज़ार किस बात का, अभी गिराओ मेरी सरकार…
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के मुखपत्र सामना को एक साक्षात्कार दिया है। इस साक्षात्कार के दौरान ठाकरे ने कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी। महाराष्ट्र सीएम ने कहा कि मैं अयोध्या जाऊंगा और अपनी प्रार्थना अर्पित करूंगा। इसके साथ ही उद्धव ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि ”कुछ लोग कहते हैं कि अगस्त-सितंबर में मेरी सरकार गिराएंगे। मेरा कहना है कि इंतजार किस बात का करते हो, अभी गिराओ।’
अयोध्या को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए सीएम ठाकरे ने कहा कि, ‘ जिस साल मैं वहां गया उसके अगले नवंबर में राम मंदिर की समस्या का समाधान हो गया और मैं सीएम बन गया। यह मेरी श्रद्धा है। जिसे कोई अंधश्रद्धा कहना चाहे तो वह कह सकता है, किन्तु यह मेरी श्रद्धा है और रहेगी। मुद्दा क्या आता है कि अभी सभी जगह कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है। मैं ठीक हूं। मैं कहूंगा मैं अयोध्या जाऊंगा ही। मैं सीएम हूं। मगर जब सीएम नहीं था तब भी वहां मुझे मान-सम्मान. सब कुछ मिला। वह भी शिवसेना प्रमुख और उनका (बालासाहेब ठाकरे) बेटा होने की हैसियत से।’
उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि ”उनकी सरकार तीन पहियों की है जिसका स्टेयरिंग उनके हाथ में है, किन्तु पीछे दोनों बैठे हैं। उद्वव ने आगे कहा कि, ‘ सभी लोग चुनाव लड़कर जीतते हैं। उनसे लोगों की कुछ अपेक्षाएं होती है। इसीलिए जनता उन्हें वोट देती है और वो अपेक्षा हम पूरी नहीं कर सकते हैं, ऐसा अगर किसी को लगता है तो या उनकी भूल है, क्योंकि ऐसी कोई बात नहीं है। इस तरह आशा और अपेक्षा जाहिर करना कोई जुर्म नहीं है।’