हैंड सैनेटाइजर पर स्वस्थ मंत्रालय की नई चेतावनी, कहा- ज्यादा उपयोग से हो सकता है नुकसान
हैंड सैनेटाइटर को लेकर चेतावनी जारी की गई है. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों तेजी से बढ़ रहे हैं. लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की तरफ से कई हिदायतें जारी की गई हैं. हैंड सैनेटाइजर का इस्तेमाल और बाहर निकलते वक्त चेहरे पर मास्क के अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है. समय-समय पर सुझावों में संशोधन भी किए जाते रहे हैं. अब स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि हैंड सैनेटाइजर का ज्यादा इस्तेमाल हानिकारक भी हो सकता है.
सैनेटाइजर के इस्तेमाल को लेकर चेतावनी
अतिरिक्त महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ आरके वर्मा ने कहा, “ये अभूतपूर्व समय है. किसी ने नहीं सोचा था कि प्रकृति के एक वायरस का प्रकोप इतना ज्यादा होगा. अपने आप को बचाने के लिए मास्क का प्रयोग करें. गर्म पानी बार-बार पिएं और हाथों को जोर से धोएं. सैनेटाइजर का ज्यादा इस्तेमाल न करें.”
These are unprecedented times, no one thought that a virus outbreak, of this nature, will occur. Use masks to protect yourself, drink hot water frequently & wash hands rigorously. Don't overuse sanitizers: Dr RK Verma, Add. Director-General of Health Services, Ministry of Health pic.twitter.com/1Rwx0wduf0
— ANI (@ANI) July 25, 2020
‘ज्यादा इस्तेमाल, हो सकता है नुकसान’
हालांकि इससे पहले स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेताया था कि हैंड सैनेटाइजर का ज्यादा इस्तेमाल कर त्वचा को स्वस्थ रखनेवाले अच्छे बैक्टीरिया को मारा जा सकता है. जानकारों का कहना है कि साबुन और पानी होने की सूरत में हाथ धोने की बजाए सफाई करना चाहिए.