राम मंदिर को लेकर बोली भाजपा सांसद- कार्य शुरू होते ही भाग जाएगा COVID-19…

 इस समय देश के हालात क्या है आप सभी इससे वाकिफ ही होंगे. पूरे देश में जानलेवा कोरोना वायरस का कहर देखने के लिए मिल रहा है. वहीँ अब हाल ही में राजस्थान की दौसा लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद जसकौर मीणा ने कहा है कि ‘अयोध्या में राम मंदिर बनते ही कोरोना खत्म हो जाएगा.’ आपको पता हो इससे पहले मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने भी कहा था कि ‘राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होते ही कोरोना का विनाश होने लगेगा.’

जी दरअसल हाल ही में बीजेपी सांसद जसकौर मीणा ने कहा, ‘’हम तो आध्यात्मिक शक्ति के पुजारी हैं. आध्यात्मिक शक्ति के हिसाब से चलते हैं. मंदिर बनते ही कोरोना देश से भाग जाएगा.’’ इसके अलावा उन्होंने आगे कहा, ‘’सालों का इंतजार खत्म होने जा रहा है ऐसे में पांच अगस्त को हम सब खुशियां मनाएंगे, घरों में दीपक जलाएंगे और मिठाइयां बांटेंगे.’’ इसी के साथ आपको हम यह भी याद दिला दें कि बीते दिनों ही रामेश्वर शर्मा ने कहा था कि ”कोरोना वायरस महामारी का अंत अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण कार्य की शुरुआत के साथ होगा. उस समय राक्षस वध के लिए भगवान राम का जन्म हुआ था, इसलिए 5 तारीख को जैसे ही राम मंदिर का निर्माण शुरू होगा, कोरोना जैसी महामारी का विनाश भी शुरू हो जाएगा.”

आप सभी इस बात से तो वाकिफ ही होंगे कि अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन की तारीख पांच अगस्त तय हो चुकी है. वहीँ राम मंदिर का भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं

Related Articles

Back to top button