अंबाला के एयरबेस पर राफेल की हुई लैंडिंग, दिया गया वाटर सैल्‍यूट

भारतीय वायुसेना के बेड़े में पांच सुपरसोनिक राफेल शामिल हो गए हैं। ये फाइटर विमान के अंबाला एयरबेस पर लैंड हाे गए हैं। इस मौके पर वायुसेना अध्‍यक्ष एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया सहित वायुसेना के प्रमुख अधिकारी मौजूद हैं। लैंडिंग से पहले इन विमानों ने अंबाला एयरबेस की परिक्रमा की। राफेल को यहां पहुंचने पर ‘वाटर सैल्‍यूट’ जा रहा है। अंबाला में धूप निकल आई है। ऐसे में लैंडिग में कोई समस्‍या नहीं रही। जानकारी के अनुसार पांचों राफेल फाइटर विमान को दो सुखोई MKI विमान एस्‍कोर्ट कर रहे थे। अंबाला एयरबेस के आसपास वाहनों की मूवमेंट पूरी तरह राेक दिया गया था।

Related Articles

Back to top button