Nokia ने भारतीय बाजार में Nokia 65-inch 4K LED स्मार्ट टीवी किया लॉन्च, 6 अगस्त से होगी सेल
Nokia ने अपने स्मार्ट टीवी पोर्टफोलियो में नया टीवी शामिल करते हुए Nokia 65-inch 4K LED स्मार्ट टीवी को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। जो कि कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर भी सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। नए स्मार्ट टीवी की पहली सेल 6 अगस्त को आयोजित की जाएगी। यह टीवी एंड्राइड 9.0 और ऊपर के सभी वर्जन को सपोर्ट करने में सक्षम है।
Nokia Smart TV 65-inch स्मार्ट टीवी को भारतीय बाजार में 64,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। Flipkart से यूजर्स इसे नो कोस्ट ईएमआई ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं। साथ ही इस पर दिए गए ऑफर्स की बात करें तो Standard Chartered बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर यूजर्स को 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट प्राप्त होगा। इसके अलावा RuPay डेबिट कार्ड से पहली ट्रांजेक्शन पर 30 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Nokia Smart TV 65-inch के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Nokia Smart TV 65-inch स्मार्ट टीवी में UHD डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2840 x 2160 पिक्ग्सल है और यह 178 डिग्री व्यूइंग एंगल के साथ आता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्ट टीवी में व्यूइंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए डॉल्बी विजन और intelligent dimming मौजूद है। यह 1GHz PureX quad-core Cortex A53 प्रोसेसर से लैस है।
इस स्मार्ट टीवी में 2.25GB रैम और 16GB इंटरनल मेमोरी दी गई है। यह स्मार्ट टीवी Android TV 9.0 Pie ओएस पर काम करता है। खास बात है कि इसमें यूजर्स को इन-बिल्ट क्रोमकास्ट की सुविधा मिलेगी और इसमें Google Play Store, Google Assistant सपोर्ट दिया गया है। टीवी के ऑडियो फीचर्स की बात करें तो यह 24W स्पीकर से लोडेड है और इसमें DTS TruSurround दिया गया हैं कंपनी का कहना है कि यह टीवी शानदार ऑडियो क्वालिटी देने में सक्षम है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, एचडीएमआई, यूएसबी 3.0 और एथरनेट पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।