फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज़ सेल 2020 के इन स्मार्टफोन पर मिल रहे हैं शानदार ऑफर्स

ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart ने अपनी Flipkart Big Saving Days Sale 2020 का आयोजन किया है। आज यानि 6 अगस्त से शुरू हुई ये सेल 10 अगस्त तक चलेगी। इसमें कई कैटेगरीज जैसे कि स्मार्टफोन, वायरलेस डिवाइसेज, होम अप्लायंस और होम डेकोर आदि पर शानदार ऑफर व डील उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस सेल में आप अपने पसंदीदा स्मार्टफोन को शानदार डील्स का लाभ उठाकर कम कीमत में खरीद सकते हैं।

Flipkart Big Saving Days Sale 2020 में कस्टमर्स Citi bank and ICICI bank के डेबिट व क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स को नो कोस्ट ईएमआई स्कीम और कैशबैक की भी सुविधा दी जा रही है। इतना ही नहीं सेल में आपको कई स्मार्टफोन पर डिस्काउंट भी प्राप्त होगा।

Asus ROG Phone 3: यह स्मार्टफोन आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। यूजर्स इसे एक्सक्लूसिवली Flipkart से खरीद सकते हैं। इस गेमिंग स्मार्टफोन की कीमत 49,999 रुपये है। इसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही इसमें 64MP + 13MP + 5MP ट्रिपल रियर कैमरा और 6000mAh बैटरी जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं। यह Qualcomm Snapdragon 865+ प्रोसेसर से लैस है।

Apple iPhone SE (2020) : Big Saving Days Sale में हालिया लॉन्च Apple iphone SE के बेस वेरिएंट पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है, जिसके चलते ग्राहक फोन को 36,999 रुपए में खरीद पाएंगे। यह फोन का डिस्काउंट प्राइस है। बिना डिस्काउंट के iPhone SE की कीमत 42,500 रुपए है। iPhone SE (2020) में 4.7 इंच का एचडी एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। इसका रिजोल्यूशन 750×1334 पिक्सल है। इसमें ए13 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। नए iPhone के रियर पैनल पर 12MP का सिंगल कैमरा मिलेगा, जिसका अपर्चर f/ 1.8 है। वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 7MP का कैमरा दिया गया है।

 

Related Articles

Back to top button