राहुल ने EIA 2020 मसौदे पर जताया विरोध, बोले- ड्राफ्ट का मकसद देश को हैं लूटना, लिया जाए वापस
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने नए पर्यावरण प्रभाव आकलन (EIA) 2020 मसौदे का विरोध किया है. उन्होंने ड्राफ्ट को वापस लिए जाने की मांग की है. राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि इस ड्राफ्ट का उद्देश्य लूट है. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘पर्यावरण प्रभाव आकलन (EIA) 2020 ड्राफ्ट का मकसद साफ़ है. देश की लूट.’
केरल की वायनाड लोकसभा सीट से सांसद राहुल गाँधी ने आगे लिखा कि यह ‘एक और खौफनाक उदाहरण है कि भाजपा सरकार देश के संसाधन लूटने वाले चुनिंदा सूट-बूट के ‘मित्रों’ के लिए क्या-क्या करती आ रही है.’ इसके साथ ही राहुल गाँधी ने अपील करते हुए कहा कि ‘देश की लूट और पर्यावरणीय विनाश को रोकने के लिए EIA2020 मसौदे को वापस लिया जाना चाहिए.’
आपको बता दें कि पर्यावरण मंत्रालय ने इसी वर्ष मार्च में EIA ड्राफ्ट को लेकर नोटिफिकेशन जारी की थी. इस पर जनता से राय मांगी गई थी. इसके तहत विभिन्न परियोजनाओं के लिए पर्यावरण स्वीकृति देने के मामले आते हैं. इससे पहले, राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में रविवार को लोगों से अनुरोध किया था कि वे नए पर्यावरण प्रभाव आकलन (EIA) 2020 ड्राफ्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करें. उनका कहना है कि यह खतरनाक है और यदि नोटिफाइड होता है तो इसके दीर्घकालिक नतीजे विनाशकारी होंगे.
EIA2020 ड्राफ़्ट का मक़सद साफ़ है – #LootOfTheNation
यह एक और ख़ौफ़नाक उदाहरण है कि भाजपा सरकार देश के संसाधन लूटने वाले चुनिंदा सूट-बूट के ‘मित्रों’ के लिए क्या-क्या करती आ रही है।
EIA 2020 draft must be withdrawn to stop #LootOfTheNation and environmental destruction.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 10, 2020