पायलट की हुई वापसी, CM गहलोत ने कहा- लोकतंत्र बचाने के लिए सब सहना पड़ता है, मिलजुल कर करेंगें कार्य

राजस्थान के सियासी संग्राम के बीच सीएम अशोक गहलोत ने सचिन पायलट की वापसी को लेकर अपनी बात रखी है. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि लोकतंत्र बचाने के लिए सब सहना पड़ता है. सचिन पायलट ने कहा कि मैं तो कहीं गया ही नहीं था घर वापसी का सवाल ही नहीं उठता.

अशोक गहलोत ने कहा कि जो ऐपिसोड हुआ है एक प्रकार से भूलो और माफ करो की स्थिति में रहें, सब मिलकर चलें क्योंकि प्रदेशवासियों ने विश्वास करके हमारी सरकार बनाई थी. हमारी सबकी ज़िम्मेदारी उस विश्वास को बनाए रखने और प्रदेश की सेवा करने की बनती है. उन्होंने कहा कि हम सब आपस में मिलकर काम करेंगे, जो हमारे साथी चले गए थे वो भी वापस आ गए ​हैं. मुझे उम्मीद है कि सब गिले-शिकवे दूर करके सब मिलकर प्रदेश की सेवा करने का संकल्प पूरा करेंगे.

अपने बगावती व्यवहार से राज्य की राजनीति में घमासान मचाने के बीच लगभग एक महीने बाद जयपुर लौटे पायलट ने उम्मीद जताई कि पार्टी आलाकमान द्वारा गठित तीन सदस्यीय समिति जल्द ही अपना काम शुरू करेगी.

Related Articles

Back to top button