दुनिया भर में अबतक साढ़े 7 लाख लोगों की मौत, पिछले 24 घंटों में सामने आए 2.74 लाख नए मामलें
कोरोना महामारी के संक्रमण से पूरा दुनिया पस्त है. दुनियाभर में रिकॉर्ड स्तर पर कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए जा रहे हैं. बीते दिन दुनियाभर में 2.74 लाख नए मामले आए, जबकि 6644 लोगों की मौत हुई. अबतक 2.07 करोड़ से ज्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जबकि 7 लाख 51 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वहीं इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा एक करोड़ 36 लाख के पार पहुंच गया है. हालांकि दुनियाभर में अभी भी 63.52 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं.
कोरोना से प्रभावित टॉप-10 देश
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका सबसे ऊपर है. यहां अबतक 53.60 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं, जबकि एक लाख 69 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. लेकिन पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले क्रमश: भारत, ब्राजील और अमेरिका में आए हैं. वहीं कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका, ब्राजील और भारत में हुई है. यहां क्रमश: 67 हजार, 58 हजार, 54 हजार मामले आए और 1379, 1164, 950 मौतें हुई हैं.
- अमेरिका: केस- 5,360,023, मौतें- 169,124
- ब्राजील: केस- 3,170,474, मौतें- 104,263
- भारत: केस- 2,395,471, मौतें- 47,138
- रूस: केस- 902,701, मौतें- 15,260
- साउथ अफ्रीकाः केस- 568,919, मौतें- 11,010
- मैक्सिको: केस- 492,522, मौतें- 53,929
- पेरू: केस- 489,680, मौतें- 21,501
- कोलंबिया: केस- 422,519, मौतें- 13,837
- चिली: केस- 378,168, मौतें- 10,205
- स्पेन: केस- 376,864, मौतें- 28,579
20 देशों में दो लाख से ज्यादा केस
दुनिया के 20 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच चुकी है. इनमें ईरान, पाकिस्तान, तुर्की, सउदी अरब, इटली, जर्मनी और बांग्लादेश भी शामिल है. भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में तीसरे नंबर पर है, जबकि सबसे ज्यादा मौत के मामले में चौथे नंबर पर है.