तेलंगाना सरकार पर भड़के कांग्रेस विधायक श्रीधर बाबू, बोले- विफल हो गई है….

 हाल ही में कांग्रेस के विधायक श्रीधर बाबू ने वेंटिलेटर के बारे में बात की है. उन्होंने कहा कि ‘राज्य के सभी जिलों के अस्पतालों में वेंटिलेटर की सुविधा नहीं हैं.’ हाल ही में उन्होंने तेलंगाना सरकार के बारे में बात की और कहा कि कोरोना मरीजों को अस्पतालों सुविधा उपलब्ध कराने में तेलंगाना सरकार असफल हो गई है.

जी दरअसल उन्होंने कहा कि, ‘कोरोना जैसी महामारी की रोकथाम में वेंटिलेटर की बहुत अधिक जरूरत होती है और सभी जिलों में वेंटिलेटर उपलब्ध कराने पर सरकार चुप्पी साधकर बैठी हुई है.’ वहीं श्रीधर बाबू ने यह भी कहा कि ‘कोविड मरीजों को वेंटिलेटर उपलब्ध कराने की बात को सरकार भूल चुकी है.’ इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि कोविड मरीजों की चिकित्सा आरोग्यश्री के अंतर्गत राज्य सरकार करना ही नहीं चाहती है तो कोविड के नाम पर ही मरीजों को चिकित्सा उपलब्ध करवाई जाना चाहिए.

इसके अलावा विधायक ने यह भी कहा कि राज्य सरकार को केंद्र ने किस संदर्भ में खिताब दिया है, इसके बारे में भी लोगों को जानकारी दी है. इसी के साथ दिहाडी काम करने वालों के लिए सरकार कोई कारगर योजना भी चला दे.

Related Articles

Back to top button