सोने-चांदी की वायदा कीमतों में आई भारी गिरावट, जानें क्या है भाव
रूस द्वारा कोरोनावायरस की वैक्सीन विकसित किए जाने की घोषणा के बाद से सोना-चांदी के भाव में गिरावट का सिलसिला जारी है। हाजिर बाजार के साथ-साथ वायदा बाजार में भी इन दोनों धातुओं की कीमतों में भारी कमी देखने को मिल रही है। वायदा बाजार यानी फ्यूचर मार्केट की बात की जाए तो गुरुवार को सुबह 10:21 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर में डिलिवरी वाले सोने का भाव 385 रुपये यानी 0.74 फीसद की गिरावट के साथ 51,869 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। पिछले सत्र में MCX पर सोने का बंद वायदा भाव 52,254 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। गुरुवार की सुबह सोना थोड़ी बढ़त के साथ खुला लेकिन बाद में इसमें गिरावट देखने को मिली।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक चार दिसंबर, 2020 को डिलिवरी वाले सोने का दाम 403 रुपये यानी 0.77 फीसद की गिरावट के साथ 52,070 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया। बुधवार को यह 52,473 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
वायदा बाजार में चांदी की कीमत
चांदी की कीमतों में भी गिरावट का दौर जारी है। MCX पर सुबह 10:21 बजे चार सितंबर, 2020 को डिलिवरी वाली चांदी की वायदा कीमत 389 रुपये यानी 0.58 की गिरावट के साथ 66,364 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही है। इसी तरह चार दिसंबर, 2020 के अनुबंध वाली चांदी की कीमत 310 रुपये यानी 0.45 फीसद की कीमत के साथ 68,710 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही है। वहीं, पांच मार्च, 2021 को डिलिवरी वाली चांदी की वायदा कीमत 2500 रुपये यानी 3.41 फीसद की गिरावट के साथ 70,748 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्या चल रहे हैं भाव
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों की बात की जाए तो ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर दिसंबर, 2020 में अनुबंध वाले सोने का भाव 13.80 डॉलर यानी 0.71 फीसद की गिरावट के साथ 1,935.20 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा है। दूसरी ओर हाजिर बाजार में सोना 11.44 डॉलर यानी 0.60 फीसद की बढ़त के साथ 1,927.27 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा है।
कॉमेक्स पर सितंबर, 2020 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 0.13 डॉलर यानी 0.52 फीसद की गिरावट के साथ 25.85 डॉलर प्रति औंस पर है। हाजिर बाजार में चांदी 0.30 डॉलर की मजबूती के साथ 25.82 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गई है।