10,000 रुपये से कम कीमत वाले हैं ये स्मार्टफोन, देखें पूरी लिस्ट….

अगर आप अपने लिए किफायती स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। आज हम आपको यहां भारतीय बाजार में मौजूद कुछ चुनिंदा और खास स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे, जिनकी कीमत 10 हजार रुपये से कम है। साथ ही आपको इन हैंडसेट में दमदार बैटरी, प्रोसेसर और शानदार डिस्प्ले मिलेगा। तो आइए इन 10 हजार से कम कीमत वाले स्मार्टफोन पर डालते हैं एक नजर…

Lava Z61 Pro

Lava ने सैमसंग, शाओमी और वीवो जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर देने के लिए जेड61 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। लावा जेड61 प्रो स्मार्टफोन की कीमत 5,744 रुपये है। फीचर्स की बात करें तो यूजर्स को इस स्मार्टफोन में 5.45 इंच का डिस्प्ले, 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3,100mAh की बैटरी मिलेगी।

Samsung Galaxy M01

Samsung ने जून में M सीरीज का विस्तार करते हुए गैलेक्सी एम01 को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज की कीमत 8,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन में 5.71 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1560 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर और 4,000mAh की बैटरी मौजूद है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को डुअल रियर कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें पहला 13MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 2MP का लेंस है। साथ ही इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Redmi 9 Prime

अगर आप 10,000 से कम कीमत का शानदार स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो आप अपने लिए Redmi 9 Prime को चुन सकते हैं। इस स्मार्टफोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। फीचर्स की बात करें तो आपको इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर, 13MP+8MP+5MP+2MP कैमरा सेटअप, 8MP का सेल्फी कैमरा और 5,020mAh की बैटरी मिलेगी।

Realme Narzo 10A

Realme Narzo 10A बजट रेंज के शानदार स्मार्टफोन में से एक है। इस स्मार्टफोन के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 8,999 रुपये है। आपको इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो जी70 चिपसेट, 12MP+2MP कैमरा सेटअप, 5MP का कैमरा और 5,000mAh की बैटरी मिलेगी।

LG W10

LG ने इस स्मार्टफोन को पिछले साल लॉन्च किया था, लेकिन अब भी लोग इसे खरीद रहे हैं। यही वजह है कि हमने इस स्मार्टफोन को इस सूची में शामिल किया है। इस स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन में आपको 6.19 इंच का डिस्प्ले, 13+5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर और 4,000mAh की बैटरी मिलेगी।

Related Articles

Back to top button