सोने की वायदा कीमतों में आई जबरजस्त गिरावट, चांदी भी टूटी, जानें क्या है भाव

वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख और प्रतिभागियों के सौदे घटाने से सोना और चांदी के भाव में लगातार कमी का सिलसिला देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को वायदा कारोबार में भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 11:24 बजे पांच अक्टूबर, 2020 को डिलिवरी वाले सोने का भाव 380 रुपये यानी 0.72 फीसद की गिरावट के साथ 52,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है। इससे पहले सत्र में अक्टूबर के अनुबंध वाले सोने का बंद भाव 52,930 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। वहीं, चार दिसंबर के अनुबंध वाले सोने का भाव 343 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है। गुरुवार को वायदा कारोबार बंद होने के समय दिसंबर में डिलिवरी वाले सोने की कीमत 53,125 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही थी।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 11:25 बजे चार सितंबर, 2020 को अनुबंध वाली चांदी की कीमत 1,240 रुपये यानी 1.74 फीसद की गिरावट के साथ 69,837 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी। गुरुवार को वायदा बाजार में चांदी का बंद भाव 71,077 रुपये प्रति किलोग्राम पर रहा था। शुक्रवार को चांदी गिरावट के साथ 70,650 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर खुली और बाद में इसके भाव में और अधिक कमी का रुख देखने को मिला।

इसी तरह चार दिसंबर, 2020 को डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 1,284 रुपये यानी कि 1.74 फीसद की गिरावट के साथ 72,314 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही है। इससे पहले गुरुवार को वायदा बाजार में चांदी की कीमत 73,598 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई थी।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्या चल रहे हैं रेट

आइए जानते हैं कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने और चांदी के भाव क्या चल रहे हैं। ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर सोने का वायदा भाव 8.90 डॉलर यानी 0.45 फीसद की गिरावट के साथ 1,961.50 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा है। वहीं, हाजिर बाजार में सोने की कीमत 1.95 डॉलर यानी 0.10 फीसद की गिरावट के साथ 1,951.76 डॉलर प्रति औंस पर चल रही है।

वहीं, कॉमेक्स पर सितंबर में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 0.58 डॉलर यानी 2.10 फीसद की गिरावट के साथ 27.14 डॉलर प्रति औंस पर चल रही है। वहीं, हाजिर बाजार में चांदी की कीमत 0.51 डॉलर यानी 1.85 फीसद की कमी के साथ 27 डॉलर प्रति औंस पर चल रही है।

Related Articles

Back to top button