बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख के पार, सामने आए 3536 नए मरीज

बिहार में कोरोना (Corona) लगातार कहर बरपा रहा है. शनिवार को 3536 नए मामले आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार हो गई है. अब प्रदेश में कोविड-19 के पॉजिटव मरीजों (Covid-19 positive patients) की संख्या 1 लाख 1 हजार 906 हो गई है. वहीं कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 36,237 है. बता दें कि पटना जिला में संक्रमण का सबसे ज्यादा प्रभाव हो रहा है. शनिवार को यहां सबसे ज्यादा 493 नए मामले आए जबकि शुक्रवार को 498 नए के सामने आए थे.

आज जिन जिलों में सबसे ज्यादा किस मिले हैं उनमें पटना में 493, मधुबनी में 187, मुजफ्फरपुर में 166,  पूर्वी चंपारण में 157, पूर्णिया में 152.  कटिहार में 151, पश्चिमी चंपारण में 141, बेगूसराय में 139, गया में 138, सीतामढ़ी में 138,  मधेपुरा में 122 सहरसा में 115 सारण में 100, नए मरीज मिले हैं.

इसके अलावा अररिया में 72, अरवल में 20, औरंगाबाद में 62, बांका में 35, भागलपुर में 54, भोजपुर में 70, बक्सर में 85, दरभंगा में 69, गोपालगंज में 46, जमुई में 9,  जहानाबाद में 89, कैमूर में 3, खगड़िया में 45, किशनगंज में 40,  लखीसराय में 40,  मुंगेर में 56, नालंदा में 71,  नवादा में 38,  रोहतास में 73,  समस्तीपुर में 52,  शेखपुरा में 66,  शिवहर मं 12,  सुपौल में 69 और  वैशाली में 50  मरीज मिले हैं. इसके अतिरिक्त चार और पॉजिटिव पाए गए हैं जो अलग-अलग राज्यों के हैं.

वहीं बिहार में कुल मौत का आंकड़ा भी 500 पहुंच गया है. शुक्रवार को 16 मौतें हुई थी. बता दें कि बिहार में कोरोना जांच में तेजी आई है अब हर दिन लगभग 120000 से अधिक सैंपल की जांच की जा रही है. गौरतलब है कि हर दिन होने वाली जांच का यह आंकड़ा देश में सबसे ज्यादा है.

Related Articles

Back to top button