‘बाहुबली’ फेम एक्टर प्रभास की नई मूवी ‘आदिपुरुष’ का फ़र्स्ट लुक आया सामने
‘बाहुबली’ (Baahubali) फेम एक्टर प्रभास (Prabhas) के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। दीपिका पादुकोण के बाद अब प्रभास ‘तान्हाजी द अनसंग वॉरियर’ के डायरेक्टर ओम राउत (Om Raut)के साथ काम करने वाले है। प्रभास ओम राउत के साथ फिल्म ‘आदिपुरुष’ में नज़र आने वाले हैं। वहीं, अब इस फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आ गया है।
प्रभास ने अपने इंस्टग्राम पर ‘आदिपुरुष’ का पोस्टर शेयर किया है। उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न!”
https://www.instagram.com/p/CEAzfr8Jpyp/?utm_source=ig_embed
ओम राउत की यह फिल्म ‘आदिपुरुष’, एक 3D एक्शन ड्रामा है। इस फिल्म को भूषण कुमार प्रोड्यूस करने जा रहे हैं। वहीं, यह फिल्म 2022 में रिलीज़ होगी। यह फिल्म हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज़ की जाएगी।
https://www.instagram.com/p/CD_jO3GJu_Q/?utm_source=ig_embed
इससे पहले सोमवार को प्रभास और ओम राउत एक साथ लाइव आए थे। प्रभास ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। प्रभास ने अपने इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए लिखा, “क्या आप कल के लिए तैयार हैं? सुबह 7:11 पर, आशा करता हूं कि आपको यह पसंद आए।”