बॉबी देओल की ‘क्लास ऑफ 83’ मुश्किल में, फिल्म मेकर्स को मिला लीगल नोटिस
बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) की फिल्म ‘क्लास ऑफ 83’ (Class of 83) 21अगस्त को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज़ होने वाली है। लेकिन अब यह फिल्म मुश्किलों फंसती हुई नजर आ रही है। दरअसल, पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा (Pradeep Sharma) ने फिल्म ‘क्लास ऑफ 83’ (Class of 83)के मेकर्स को कानूनी नोटिस भेजा है। उन्होंने मांग की है कि उन्हें ये फिल्म पहले दिखाई जानी चाहिए।
प्रदीप शर्मा ने कहा कि उन्होंने अपने वकील रिज़वान मर्चेंट के जरिए रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड, नेटफ्लिक्स एंटरटेनमेंट सर्विस इंडिया लिमिटेड और सैयद हुसैन जैदी को नोटिस भिजवाया है।
प्रदीप शर्मा ने कहा कि, “पहले ये फिल्म उन्हें दिखाई जानी चाहिए, इसी के बाद फिल्म रिलीज होनी चाहिए।अगर ऐसा नहीं हुआ तो, वह इस फिल्म के स्टे के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट के पास जाएंगे। साथ ही इस पर सिविल व क्रिमिनल केस भी करेंगे।” पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट ने कहा कि, “वह आश्वस्त होना चाहते हैं कि फिल्म में उनके बैच की लोगों की छवि को गलत ढंग से पेश नहीं किया गया है।”
बता दें कि फिल्म ‘क्लास ऑफ 83’ में बॉबी देओल के अलावा अनूप सोनी, विश्वजीत प्रधान, जॉय सेनगुप्ता महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।