UP में 24 घंटों में मिले 4,336 नए मरीज, अबतक कुल 1,63,037 लोग संक्रमित, 67 फीसदी हुए स्वस्थ
उत्तर प्रदेश में चौबीस घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 4,336 नए रोगी मिले, तो वहीं इससे कहीं अधिक 4,799 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। अभी तक कुल 1,63,037 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 1,09,607 स्वस्थ हो चुके हैं। यानी अब तक कुल 67.2 फीसद मरीज स्वस्थ हुए हैं। बीते कुछ दिनों से नए मरीजों के मुकाबले अधिक संख्या में रोगियों के स्वस्थ होने के कारण रिकवरी रेट में सुधार आया है। वहीं, बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 77 लोगों की मौत हुई। यह अब तक एक दिन में हुई सर्वाधिक मौत है, इससे पहले बीते सोमवार को एक दिन में 69 लोगों की मौत हुई थी।
उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 2,585 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है। अब एक्टिव केस 50,242 हैं। वहीं राजधानी लखनऊ में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है। लखनऊ कलक्ट्रेट के कई कर्मचारी परीक्षण के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस पर जिला प्रशासन ने लखनऊ कलक्ट्रेट को दो दिनों के लिए बंद कर दिया है।
यूपी में बीते 24 घंटे में जिन 77 लोगों की मौत हुई उनमें लखनऊ के 12, कानपुर के 14, बलिया के छह, प्रयागराज के पांच, वाराणसी के तीन, गोरखपुर, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, अयोध्या, संत कबीर नगर, उन्नाव, मुजफ्फरनगर, संभल, फिरोजाबाद व भदोही के दो-दो और झांसी, जौनपुर, देवरिया, शाहजहांपुर, बस्ती, महाराजगंज, सुल्तानपुर, चंदौली, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, फर्रुखाबाद, औरैय्या, कानपुर देहात व बलरामपुर का एक-एक व्यक्ति शामिल है।
उत्तर प्रदेश में जो नए 4,336 रोगी मिले हैं उनमें लखनऊ में 514, कानपुर में 261, गाजियाबाद में 156, गौतमबुद्ध नगर में 54, वाराणसी में 148, प्रयागराज में 175, गोरखपुर में 267, बरेली में 130, झांसी में 78, बलिया में 25, मुरादाबाद में 103, जौनपुर में 82, मेरठ में 58, अलीगढ़ में 100, देवरिया में 75, आगरा में 23, आजमगढ़ में 88, बाराबंकी में 86, सहारनपुर में 69, गाजीपुर में 87, शाहजहांपुर में 53, रामपुर में 72, अयोध्या में 42, कुशीनगर में 137, बस्ती में 36, हरदोई में 50, बुलंदशहर में 22, महाराजगंज में 74, सुल्तानपुर में 21, सिद्धार्थनगर में 38, मथुरा में 81, पीलीभीत 36, संत कबीर नगर में 19 संक्रमित मिले हैं।
इसी प्रकार गोंडा में 43, चंदौली में 18, हापुड़ में 11, उन्नाव में 45, बहराइच में 44, कन्नौज में 28, मुजफ्फरनगर में 33, मिर्जापुर में 32, संभल में 30, लखीमपुर खीरी में 47, सीतापुर में आठ, इटावा में 33, बिजनौर में 37, सोनभद्र में 42, अमरोहा में 18, प्रतापगढ़ में 43, मैनपुरी में 23, फिरोजाबाद में 17, रायबरेली में 10, फतेहपुर में 49, मऊ में 23, जालौन में 17, अमेठी में 26, बदायूं में पांच, भदोही में 17, फर्रुखाबाद में 11, औरैय्या में 34, ललितपुर में 39, बागपत में आठ, कानपुर देहात में 70, शामली में 22, बलरामपुर में 23, कौशांबी में 51, एटा में 18, कासगंज में 15, अंबेडकर नगर में 16, बांदा में सात, श्रावस्ती में 21, हमीरपुर में आठ, हाथरस में आठ, महोबा में 13 व चित्रकूट में 13 मरीज मिले हैं। अभी तक प्रदेश भर में कुल 3966848 लोगों की जांच की जा चुकी है।
प्रयागराज मंडल के तीन जिलों में तीन मौतें, 281 नए केस : प्रयागराज मंडल के तीन जिलों प्रयागराज, प्रतापगढ़ और कौशांबी में मंगलवार को 281 नए कोरोना संक्रमित मिले। कौशांबी में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा मनीष कुमार वर्मा ने अपने गनर व ड्राइवर समेत पांच मातहतों के संक्रमित होने के बाद खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया। प्रयागराज में तीन बाद फिर दो सौ ज्यादा संक्रमित मिले। मंगलवार को दो मौतें हुईं और 220 नए केस सामने आए। यहां कुल संक्रमित 5835 हो चले हैं जबकि एक्टिव केस 1697 हैं। अब तक 99 मौतें जिले में हुई हैं। प्रतापगढ़ में 39 नए संक्रमित मिले और कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1200 हो गया। अब तक 22 मौतों के साथ यहां 514 एक्टिव केस हैं। कौशांबी में एक संक्रमित की मौत हुई और 24 नए केस सामने आए। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 610 हो चली है। अब तक जिले में सात मौतों के साथ एक्टिव केस 174 हैं।