दिल्ली में 587 कंटेनमेंट जोन की संख्या हुई, सिर्फ 8 दिनों में 64 बनाए गए नए कंटेनमेंट जोन

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए दिल्ली सरकार लगातार कदम उठा रही है। दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिव रेट स्थिर बना हुआ है, मगर नए कंटेनमेंट जोन (सील क्षेत्र) का बनना लगातार जारी है। बृहस्पतिवार को जारी दिल्ली सरकार की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में पिछले आठ दिनों में 64 नए कंटेनमेंट जोन बन गए हैं। अब कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 587 हो गई है। इससे पहले 11 अगस्त को 493 कंटेनमेंट जोन थे। वहीं, 12 अगस्त को इनकी संख्या 523 हो गई थी।

दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण को रोकने के लिए माइक्रो स्तर पर कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं। यहीं कारण है कि नए मामले कम आने के बावजूद कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ी है। कंटेनमेंट जोन बनाने के बाद इसकी मॉनीटरिंग कर संक्रमण को फैलने से रोकने की कोशिश की जा रही है। मार्च से अभी तक कुल 1372 कंटेनमेंट जोन बने हैं, जबकि 785 कोरोना मुक्त किए गए हैं।

क्षेत्रवार कंटेनमेंट जोन

  • दक्षिणी-पश्चिमी जिला 149
  • उत्तरी दिल्ली 69
  • उत्तरी-पश्चिमी 21
  • पश्चिमी जिला 52
  • दक्षिणी-पूर्वी 33
  • दक्षिणी 78
  • शाहदरा 41
  • पूर्वी जिला 43
  • मध्य जिला 61
  • उत्तरी पूर्वी जिला 20
  • नई दिल्ली जिला 20

यह भी जानें

  • राजधानी दिल्ली में इस समय 587 कंटेनमेंट जोन हैं।
  • 11 अगस्त को सील क्षेत्रों की संख्या 493 थी।
  • 12 अगस्त को 30 कंटेनमेंट जोन बढ़े थे।
  • मार्च से अभी तक 1372 कंटेनमेंट जोन बने हैं।
  • 785 क्षेत्रों को कोरोना मुक्त किया जा चुका है।
  • दक्षिणी-पश्चिमी जिले में 149 कंटेनमेंट जोन हैं।

Related Articles

Back to top button