क्रेडिट कार्ड एक्टिव कराने के नाम पर खाते से 94 हजार से ज्यादा रुपयें किये गायब, साइबर सेल में शिकायत दर्ज

गूलरभोज निवासी महिला का क्रेडिट कार्ड एक्टिव कराने के नाम से खाते से 94 हजार रुपये पार कर लिए गए। इसका पता चलते ही पीड़िता के होश उड़ गए। उन्होंने साइबर सेल को शिकायती पत्र सौंपकर रुपये बरामदगी की मांग की है। सेल ने जांच शुरू कर दी है।

गोविंदपुर, गूलरभोज निवासी संतोष पत्नी मोहनवीर ने बताया कि उसके मोबाइल पर चार अलग अलग नंबरों से कॉल आई। कहा कि उनका क्रेडिट कार्ड एक्टिव नहीं हुआ है। कार्ड एक्टिव कराने के लिए कालर ने उससे क्रेडिट कार्ड नंबर और ओटीपी नंबर ले लिया। कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर एक एक करके तीन मैसेज आए। जिसमें पहले मैसेज में उसके खाते से 40400, दूसरे में 40398, तीसरे मैसेज में 14 हजार रुपये निकाले जाने की मैसेज था। इस पर उसने चारों नंबर पर कॉल किया तो बंद मिले। खुद को ठगा देख उसने साइबर सेल को प्रार्थना पत्र देकर रुपये बरामदगी की मांग की है। साइबर सेल प्रभारी हिमांशु पंत ने बताया कि शिकायत पर जांच की जा रही ह। जल्द ही कार्रवाई कर महिला के रुपये वापस कराए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button