मौत के बाद सुशांत सिंह राजपूत का ये सपना होगा साकार, हुआ बड़ा ऐलान
बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से कई लोग सदमे में हैं. लोगों को लगातार देखा जा रहा है उनके लिए न्याय मांगते हुए. वैसे अब सुशांत के फैंस के लिए एक बड़ी खबर आई है. जी दरअसल हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत को मरणोपरांत ‘दादा साहब फाल्के अवॉर्ड’ से नवाजा जाने वाला है. जी हाँ, वैसे तो आप सभी जानते ही होंगे ‘दादा साहब फाल्के अवॉर्ड्स’ को इंडिया का ‘ऑस्कर’ कहा जाता है और इस अवॉर्ड को पाना सभी के बस की बात नहीं होती है. वैसे हम आपको यह भी बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने मरने से पहले ‘दादा साहब फाल्के अवॉर्ड’ की ट्रॉफी पाने का सपना देखा था लेकिन यह सपना उनका उनके मरने के बाद पूरा होने के लिए तैयार है.
जी दरअसल सूचना और प्रसारण मंत्रालय जल्द ही ‘दादा साहब फाल्के अवॉर्ड्स 2021’ का आयोजन करने वाला है. इस खबर से जुड़े सूत्रों के अनुसार इस बार एक मिनिस्ट्री दादा साहब फाल्के अवॉर्ड्स की तैयारी कर रहा है और एक वेबसाइट की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि, ‘सूचना और प्रसारण मंत्रालय जल्द ही सुशांत सिंह राजपूत की याद में एक फेस्टिवल का आयोजन भी कर सकता है.’
https://www.instagram.com/p/CEbs7YGDXcL/?utm_source=ig_embed
वैसे इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि, ‘सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने पूरे फिल्म जगत को गहरा जख्म दिया है. मौत के बाद उनको जो सम्मान मिल रहा है जीते जी कभी नहीं मिल सका. ये नाइंसाफी है. इस गलती को ठीक किया जाना जरुरी है. सुशांत सिंह राजपूत की फिल्मों के लिए सरकार एक सेपरेट फिल्म फेस्टिवल का आयोजन करने के बारे में विचार रही है. नेशनल अवर्ड्स में भी सुशांत सिंह राजपूत को सम्मानित किया जाएगा.’ वैसे यह रिपोर्ट इस समय सुशांत के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है.