Delhi Unlock 4: लोगों ने जताई इच्छा 1 सितंबर से दिल्ली-NCR की लाइफलाइन मेट्रो का संचालन हो शुरू

आगामी 1 सितंबर से हम अनलॉक-4 में प्रवेश करने जा रहे हैं। शायद इस बार मेट्रो भी खुल जाए, इसके लिए तैयारी भी जोरों पर है। दिल्ली ही नहीं, बल्कि नोएडा, गाजिाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम समेत दर्जनभर शहर के लोग बड़ी उम्मीद से अनलॉक चार में मेट्रो ट्रेनों के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। कोरोना के चलते पिछले पांच महीनों से मेट्रो का परिचालन बंद है। अब जब धीरे-धीरे सब खुलने लगा है और जन-जीवन पटरी पर आने लगा तो लोग चाह रहे हैं कि मेट्रो भी जल्द शुरू कर दी जाए। यहां पर यह बता देना जरूरी है कि मेट्रो की सेवाएं बंद होने से दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi metro Rail Corporation) को रोज करोड़ों का नुकसान हो रहा है, वहीं दिल्ली वासियों की जिंदगी की रफ्तार भी थम सी गई है। सरकारी व निजी दफ्तर भी अब खुल गए हैं ऐसे में अब भी कई लोग अपना वाहन न होने के कारण दफ्तर नहीं पहुंच रहे। ऐसे में लोगों को निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है या फिर कैब बुक करनी पड़ रही है। मेट्रो में सफर करने वाले लोग कैब का किराया महंगा व बसों में भीड़ के चलते अब भी वर्क फ्रॉम करने को मजबूर हैं। वहीं अब पर्यटन स्थल व बड़े-बड़े बाजार भी खुलने लगे हैं, तो लोग वहां घूमने जाने के लिए मेट्रो खुलने की भी राह बड़ी बेसब्री से देख रहे हैं। खास ऐसे लोग जो नौकरी के सिलसिले में एनसीआर में रोजाना आवागमन करते हैं। आइये जानते हैं अनलॉक-4 में दिल्ली मेट्रो के संचालन को लेकर दिल्ली वाले क्या सोच रहे हैं।

ऑटो-कैब में चलना महंगा, जल्द शुरू हो मेट्रो

नियमों के साथ मेट्रो रेल खोलने की छूट दी जाए, क्योंकि मेट्रो रेल न खुलने का बहुत बड़ा नुकसान डीएमआरसी के साथ साथ आम जनता को भी भुगतना पड़ रहा है एक-एक घंटा बस का इंतजार करना पड़ता है । ऑटो व कैब चालक तो काफी महंगा किराया ले रहे हैं। -मोहन झा, करावल नगर

मेट्रो के न चलने से यात्रा करना मुश्किल

मेट्रो ट्रेनों के चलने से समय के साथ पैसे की भी काफी बचत होती है। समय पर घर से दफ्तर व दफ्तर से घर पहुंच जाते हैं। और हां देर रात तक भी हम बेफिक्र होकर एक जगह से दूसरी जगह सफर कर सकते हैं, पर मेट्रो न चलने से अभी काफी समस्या हो रही है। -राजेश्वर, सिविल लाइंस

बिना मेट्रो के सफर हुआ महंगा

अनलॉक चार में मेट्रो खोली जाए। इसके कारण आम जनता को बहुत परेशानी हो रही है। आम लोग रोज रोज ऑटो का किराया नहीं जुटा सकते। इससे जाम की समस्या बढ़ रही है। लोग समय से अपने कार्यालय नहीं पहुंच पा रहे है। जिनके पास अपना निजी वाहन नहीं हैं, उन्हें बहुत समस्या हो रही है। जो मेट्रो पर निर्भर थे उन्हें तो अधिक समस्या हो रही है। जब सब कुछ खोल ही दिया तो सरकार को मेट्रो चालू करने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। अब तो लोगों को खुद ही अपनी सुरक्षा करनी है। -ममता जैन, शिवाजी पार्क

कम यात्रियों के साथ शुरू हो मेट्रो ट्रेन

दिल्ली मेट्रो का संचालन अब शुरू कर देना चाहिए। कोरोना के चलते लोगों को कहीं भी आने-जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जब सरकार ने सभी चीजें खोल दी हैं। तो दिल्ली मेट्रो तो दिल्ली वालों की सबसे अहम जरूरत है, इसे तो बसों के साथ ही सरकार के दिशानिर्देशों के अनुरूप खोल देना चाहिए था। जैसे बसों में कम संख्या में यात्री सफर कर रहे हैं ऐसी ही सुविधा के साथ मेट्रो भी शुरू कर देनी चाहिए। -जगदीश नेगी, रोहिणी

 

दूर-दराज का सफर हुआ महंगा

दिल्ली मेट्रो को खोल देना चाहिए क्योंकि जैसा कि ये विदित है कि दिल्ली में काम करनेवाले लोग दूर दराज से आते और जाते हैं, जिसके कारण काफी समय और पैसा दोनों लगता है और कोरोना के चलते काफी लोगों को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा है, इसलिए मेट्रो को खोल देना चाहिए। – सरिता, सोनिया विहार

सड़कों पर लग रहा जाम, मेट्रो जल्द शुरू हो

दिल्ली में मेट्रो बंद है, ऐसे में सड़कों पर गाड़ियों का अधिक दबाव होने से लोग जाम में फंस रहे हैं। ऑटो और कैब की डिमांड बढ़ने से किराया भी बढ़ गया है। फिलहाल मेट्रो को 50 फीसद यात्रियों की क्षमता के साथ चला देना चाहिए, ताकि दफ्तर तक पहुंचना आसान हो जाए। मेट्रो को खोला जाना चाहिए, लेकिन पूरी सावधानी के साथ। -भुवन चंद्र, नजफगढ़

मध्य वर्ग पर महंगाई की मार, मेट्रो शुरू होनी चाहिए

मुझे मेट्रो खुलने का बहुत इंतजार है। मध्य वर्गीय परिवार के अधिकतर लोग मेट्रो से ही सफर करते हैं, क्योंकि मेट्रो दिल्ली के अधिकतर क्षेत्र कवर करती है। मेट्रो से न कहीं भी आने- जाने में कोई दिक्कत नहीं होती है। सरकारी के दिशा-निर्देशों के साथ अब मेट्रो शुरू कर देनी चाहिए। -सिद्धार्थ, बुराड़ी

लॉकडाउन में रियायत मिलने के बाद बस, ऑटो और टैक्सी सहित तमाम परिवहन सेवाएं शुरू कर दी गईं, लेकिन मेट्रो अब तक नहीं चली। डीएमआरसी के साथ साथ दिल्ली व आसपास के इलाकों में रहने वाले लोग भी मेट्रो के संचालन का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि 22 मार्च से दिल्ली मेट्रो का संचालन ठप है।

Related Articles

Back to top button